रांची : रिलायंस जियो की धमाकेदार ऑफरों का मुकाबला करने के लिए अन्य मोबाइल कंपनियां बाजार में उतर गयी हैं. मोबाइल कंपनियां अधिक डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही हैं. पेश है एक रिपोर्ट.
रिलायंस जियो: प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 99 रुपये देकर जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान लाया है. वहीं 149, 303, 499, 999, 1,999, 4,999 व 9,999 रुपये का प्लान भी लेकर आयी है़ सभी प्लान में कॉलिंग, रोमिंग और एसएमएस फ्री है. 149 रुपये के प्लान में दो जीबी डाटा मिलेगा. वैधता 28 दिनों की है. 303 रुपये के प्लान में हर दिन एक जीबी डाटा मिलेगा, जबकि 499 रुपये वाले प्लान में हर दिन दो जीबी डाटा फ्री मिलेगा.
आइडिया: कंपनी ने 346 रुपये का 4जी व थ्रीजी डाटा प्लान लांच किया है. ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी फ्री के अलावा हर दिन एक जीबी डाटा मिलेगा. वैधता 28 दिनों की है. 152 रुपये में न्यूनतम एक जीबी और अधिकतम छह जीबी तक डाटा मिल सकता है. वैधता 28 दिनों की है. यह 4जी पैक है. वहीं, एक रुपये में 4जी का ट्रायल पैक भी है. इसमें 100 एमबी से एक जीबी तक डाटा मिलेगा. वैधता दो दिनों की होगी.
एयरसेल: कंपनी 288 रुपये का थ्री जी प्लान लेकर आयी है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग मुफ्त मिलेगी. 500 एमबी डाटा भी मिलेगा. वैधता 28 दिनों की होगी. 18 रुपये में एक दिन के लिए लोकल व एसटीडी फ्री कॉल की सुविधा मिलेगी.
बीएसएनएल: कंपनी 339 रुपये का स्पेशल प्रमोशनल आॅफर लायी है. इसके तहत ग्राहकों को बीएसएनएल नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉल व दो जीबी डाटा हर दिन दिया जा रहा है, जबकि दूसरे नेटवर्क पर हर दिन 25 मिनट फ्री कॉल की सुविधा दी जा रही है़ इसके बाद 25 पैसा प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जायेगा. वैधता 28 दिनों की है.
एयरटेल : भारती एयरटेल के 345 रुपये के पैक में ग्राहकों को फ्री लोकल कॉल और एसडीटी के साथ 28 जीबी का मोबाइल डाटा भी मिलेगा. वैधता 28 दिनों की है़ ग्राहक दिन में 500 एमबी डाटा आैर रात में 500 एमबी डाटा का उपयोग कर सकेंगे. ग्राहकों के लिए 549 रुपये का पैक भी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.