Advertisement
रामनवमी जुलूस आज, भव्य तैयारी
रातू : रातू व आसपास के क्षेत्रों में रामनवमी जुलूस आज निकलेगा. महादेव टंगरा, छापरगढ़ा, झखराटांड़, रातू चट्टी में रामनवमी पूजा समिति के तत्वावधान में शाम में विभिन्न गांव के अखाड़ाधारियों द्वारा जुलूस निकाला जायेगा. मुख्य जुलूस महादेव टंगरा में निकलेगा. जहां 38 अखाड़ा के लोग झंडा के साथ शामिल होंगे. इसमें झांकी भी शामिल […]
रातू : रातू व आसपास के क्षेत्रों में रामनवमी जुलूस आज निकलेगा. महादेव टंगरा, छापरगढ़ा, झखराटांड़, रातू चट्टी में रामनवमी पूजा समिति के तत्वावधान में शाम में विभिन्न गांव के अखाड़ाधारियों द्वारा जुलूस निकाला जायेगा. मुख्य जुलूस महादेव टंगरा में निकलेगा. जहां 38 अखाड़ा के लोग झंडा के साथ शामिल होंगे.
इसमें झांकी भी शामिल रहेगी. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. दंडाधिकारी व सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है. रातू थाना में बीडीओ मिथलेश कुमार सिंह, बिजुलिया में जयप्रकाश मेहता व बीके हेंब्रम, पाली में जेइ विकास कुमार पांडेय, अरुण कुमार ओझा, महादेव टंगरा में बीएचओ डॉ संतोष कुमार, सुनील कुंवर, बानापीड़ी में सीआइ सुरेंद्र सिंह, काठीटांड़ में विपिन टोप्पो, परहेपाट में अलख सिंह तैनात किये गये हैं. सभी स्थानों पर एक-चार का सशस्त्र बल उपस्थित रहेगा.
विधि व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च : अनगड़ा. रामनवमी पर विधि व्यवस्था को लेकर मंगलवार की शाम अनगड़ा थानेदार रामबाबू मंडल के नेतृत्व में जिला पुलिस व सैफ के जवानों ने अनगड़ा, जोन्हा व गोंदलीपोखर में फ्लैग मार्च किया. बुधवार को गोंदलीपोखर चौक व अनगड़ा प्रखंड मैदान में शस्त्र चालन व झांकी प्रतियोगिता होगी. वहीं पंचमुखी मंदिर जोन्हा से स्कूल मोड़ तक महावीरी जुलूस निकाला जायेगा.
नारो बाजार में होगा झंडे का मिलान : पिस्कानगड़ी. प्रखंड में रामनवमी की तैयारी पूरी हो चुकी है. केंद्रीय रामनवमी पूजा महासमिति के अध्यक्ष चुड़ामनी महतो व महामंत्री दिनेश केसरी ने बताया कि जुलूस परंपरागत मार्गों से निकलेगा. इस दौरान झंडे के साथ शस्त्र चालन का प्रदर्शन करते हुए लोग मुख्य मार्ग होते हुए नारो बाजार पहुंचेंगे. जहां झंडा मिलान के बाद लोग पुन: अपने क्षेत्र वापस लौटेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement