13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काला धन उजागर नहीं करनेवालों पर कार्रवाई, छह हजार लोगों को आयकर विभाग ने जारी किया नोटिस

!!कौशिक रंजन!! पटना : बिहार में आयकर विभाग आने वाले दिनों में ब्लैक मनी एकाउंट में जमा करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है. आयकर विभाग ने पिछले 10 दिनों के दौरान छह हजार लोगों को समन जारी किया है. ये सभी बैंक खाते संदिग्ध हैं. ये वैसे लोगों के बैंक खाते हैं, […]

!!कौशिक रंजन!!
पटना : बिहार में आयकर विभाग आने वाले दिनों में ब्लैक मनी एकाउंट में जमा करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है.
आयकर विभाग ने पिछले 10 दिनों के दौरान छह हजार लोगों को समन जारी किया है. ये सभी बैंक खाते संदिग्ध हैं. ये वैसे लोगों के बैंक खाते हैं, जिन्होंने नोटबंदी के बाद अपने एकाउंट में काफी संख्या में रुपये जमा किये हैं. इसमें दो लाख से लेकर करोड़ों रुपये जमा करनेवाले शामिल हैं. विभाग की तरफ से ऐसे लोगों के लिए 31 मार्च, 2017 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाइ) भी चलायी गयी थी. इस योजना के अंतर्गत जिन लोगों ने अपनी ब्लैक मनी को डिक्लेयर कर दिया है, वे तो 85 फीसदी पेनाल्टी देकर बच गये. परंतु जिन्होंने इस योजना का फायदा नहीं उठाया, उनके ऊपर जल्द ही सख्त कार्रवाई होने जा रही है. छह हजार जिन लोगों को विभाग की तरफ से समन जारी किया गया है, उसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पीएमजीकेवाय के तहत अपनी ब्लैक मनी को उजागर नहीं किया है.
इस वजह से योजना के बंद होने के बाद आइटी विभाग ने अब ऐसे लोगों की स्क्रूटनी करनी शुरू कर दी है. इसके बाद इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसमें बेनामी संपत्ति, टैक्स चोरी करके या अन्य माध्यमों से ब्लैक मनी जमा करने वाले लोग शामिल नहीं हैं. इस कार्रवाई की जद में सिर्फ वही लोग आयेंगे, जिन्होंने नोटबंदी के बाद अपने खाते में बेहिसाब रुपये एक बार या कई बार में जमा किये हैं.
संदिग्ध ट्रांजेक्शन वाले बैंक खाते भी इसकी जद में हैं. विभाग ने इन बैंक खातों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी है. केंद्रीय आयकर बोर्ड ने नोटबंदी के बाद लेनदेन करने वाले बिहार और झारखंड के करीब 25 हजार बैंक खातों की सूची भेजी थी, जिसमें जनधन योजना के तहत खोले गये करीब सात सौ बैंक खाते भी शामिल थे. इन सभी बैंक खातों में संदिग्ध लेनदेन की आशंका जतायी गयी थी. परंतु अब तक की जांच में इसमें छह हजार बैंक खाते सामने आये हैं. इन संदिग्ध खातों को समन जारी किया गया है. साथ ही इन सभी खातों में कैश जमा करने की गहन जांच चल रही है.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की अंतिम तिथि 31 मार्च को समाप्त हो गयी है, लेकिन इसका फॉर्म जमा करने की तारीख अभी 10 दिन बढ़ायी गयी है. हालांकि इन बढ़ी हुई तारीखों में सिर्फ फॉर्म ही जमा कर सकते हैं, पैसे नहीं. आयकर सूत्रों के अनुसार बिहार से इस योजना के तहत करीब 400 लोगों ने 100 करोड़ रुपये की ब्लैक मनी को उजागर किया है. हालांकि अभी इसकी अंतिम रिपोर्ट नहीं आयी है. रिपोर्ट तैयार होने के बाद यह आंकड़ा बढ़-घट भी सकता है. हालांकि शुरुआती आंकड़े के अनुसार, पूरे देश में इस योजना के तहत करीब 10 हजार करोड़ रुपये ब्लैक मनी सामने आये हैं. इसकी तुलना में बिहार में यह आंकड़ा काफी छोटा है.
पकड़े गये, तो सात साल तक की सजा
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाके बाद अब जिन लोगों के बैंक खातों में ब्लैक मनी पकड़ी गयी, तो उन पर 137 फीसदी तक पेनाल्टी के अलावा आयकर की धारा 276 (सी) के तहत एक से सात साल तक की सजा भी हो सकती है. ब्लैक मनी रखने वाले को जेल जाना पड़ेगा. सजा की समयसीमा गड़बड़ी के हिसाब से तय की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें