17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि में विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी

जमशेदपुर : कोल्हान विवि में मौजूदा व अगले महीने विभिन्न परीक्षाएं होंगी. इसके लिए विवि ने परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही केंद्रों का निर्धारण भी कर दिया है. इसके अलावा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वायड का भी गठन किया गया है. विवि प्रशासन के अनुसार सभी परीक्षार्थियों […]

जमशेदपुर : कोल्हान विवि में मौजूदा व अगले महीने विभिन्न परीक्षाएं होंगी. इसके लिए विवि ने परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही केंद्रों का निर्धारण भी कर दिया है.

इसके अलावा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वायड का भी गठन किया गया है. विवि प्रशासन के अनुसार सभी परीक्षार्थियों को समय से एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिये जायेंगे. कुछ परीक्षाएं अगले माह होंगे, जिनकी परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी गयी है. परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी जल्द कर दिया जायेगा.
इस महीने शुरू हो रही परीक्षाएं
एमबीए पहले सेमेस्टर (सत्र 2016-18) : 19 अप्रैल से, परीक्षा केंद्र : करीम सिटी कॉलेज, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा
सेकेंड प्रोफेशनल एमबीबीएस (सत्र 2014-19) वन की परीक्षा : 19 अप्रैल से, परीक्षा केंद्र : करीम सिटी कॉलेज, साकची
बीबीए व बीसीए (सत्र 2016-19) पहले सेमेस्टर की परीक्षा : 19 अप्रैल से, परीक्षा केंद्र : द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन साकची, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा
बीए, बीएससी, बीकॉम (ऑनर्स, जेनरल, वोकेशनल) पार्ट थ्री (सत्र 2014-17) की परीक्षा : 26 अप्रैल से, परीक्षा का समय : दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक, एमए, एमकॉम, एमएससी पार्ट टू (सत्र 2015-17) की परीक्षा : 1 मई से, परीक्षा का समय : दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक
थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएस पार्ट टू (सत्र 2012-17) की परीक्षा : कल, 6 अप्रैल से, परीक्षा केंद्र : करीम सिटी कॉलेज, साकची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें