19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18787 मतदाता डालेंगे वोट

चुनाव. मोहनिया के 16 वार्डों में बनाये गये 23 मतदान केंद्र मोहनिया में बनाये गये हैं सात सहायक मतदान केंद्र सरकारी भवन के अभाव में तीन चलंत मतदान केंद्र मोहनिया (शहर) : नगर पंचायत चुनाव को लेकर कुल 16 वार्ड के पार्षद के चुनाव में कुल 18787 मतदाताओं में 9990 पुरुष, 8796 महिला व एक […]

चुनाव. मोहनिया के 16 वार्डों में बनाये गये 23 मतदान केंद्र

मोहनिया में बनाये गये हैं सात सहायक मतदान केंद्र
सरकारी भवन के अभाव में तीन चलंत मतदान केंद्र
मोहनिया (शहर) : नगर पंचायत चुनाव को लेकर कुल 16 वार्ड के पार्षद के चुनाव में कुल 18787 मतदाताओं में 9990 पुरुष, 8796 महिला व एक तृतीय लिंग मतदाता वोट डालेंगे. चुनाव को लेकर प्रशासन ने कुल 23 बूथ बनाये गये है, जिसमें 16 मूल बूथ तो सात सहायक बूथ शामिल है. जानकारी के अनुसार, आयोग के सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि एक बूथ से केवल 1200 से अधिक मतदाता नहीं जुड़ेंगे. यदि 1200 से अधिक किसी वार्ड में मतदाता होते है, तो उस वार्ड में सहायक बूथ बनाया जायेगा.
इसको लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा जिन वार्डों में 1200 से अधिक मतदाता हैं उस वार्ड में सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें वार्ड तीन, सात, नौ, 10, 12 व 16 शामिल है. वार्ड एक, दो, चार, पांच, छह, आठ , 11, 13, 14 व 15 वार्ड में केवल एक-एक ही बूथ बनाये गये हैं. नगर पंचायत के वार्ड पांच व 10 में सरकारी भवन नहीं होने के कारण तीन चलंत बूथ बनाया गया है.
सुबह सात बजे से पांच बजे तक डाले जायेंगे वोट
आगामी नगर निकाय चुनाव में सुबह सात बजे से लेकर पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. इसको लेकर आयोग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि समय के अनुसार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट पड़ेंगे. यदि किसी बूथ पर पांच बजे के बाद भीड़ लगी रहेगी तो लाइन में लगे वोटर को वोट देने तक समय दिया जायेगा.
एक नजर में वार्ड वार मतदाताओं की संख्या व बूथों के नाम
वार्ड पुरुष महिला कुल बूथ नाम
1 442 389 831 सामुदायिक भवन रसूलपुर
2 371 345 716 मध्य विद्यालय रसूलपुर
3 542 428 970 अभ्यार्थ मध्य विद्यालय डडवा दक्षिणी
3(क) 501 465 966 अभ्यार्थ मध्य विद्यालय डडवा उत्तरी भाग
4 594 504 1099 सामुदायिक भवन डडवा
5 350 311 661 चलंत मतदान केंद्र मल्लाहटोली
6 190 194 384 सामुदायिक भवन शिव मंदिर मल्लाहटोली
7 595 531 1126 मध्य विद्यालय स्टुवरगंज दक्षिण
7(क) 592 530 1122 उर्दू मध्य विद्यालय स्टुवरगंज उत्तरी
7(ख) 601 524 1125 उर्दू मध्य विद्यालय स्टुवरगंज पूर्वी भाग
8 348 297 645 व्यापार मंडल मोहनिया
9 336 294 630 राजकीयकृत मध्य विद्यालय पूर्वी भाग
9(क) 316 287 603 राजकीयकृत मध्य विद्यालय पश्चिमी भाग
10 437 381 818 चलंत मतदान केंद्र
10(क) 439 381 820 चलंत मतदान केंद्र
11 563 493 056 उर्दू मध्य विद्यालय बरक्कत नगर
12 416 383 799 शरदा ब्रदराज उच्च विद्यालय पूर्वी भाग
12(क) 441 386 827 शारदा ब्रदराज उच्च विद्यालय पश्चिमी भाग
13 294 266 560 अनुमंडल कार्यालय मोहनिया
14 275 234 509 पुराना अनुमंडल कार्यालय का डीसीएलआर का कार्यालय
15 485 413 898 राजकीयकृत संस्कृत विद्यालय मोहनिया
16 428 381 809 कन्या मध्य विद्यालय अवारी पूर्वी भाग
16(क) 434 379 813 कन्या मध्य विद्यालय अवारी पश्चिमी भाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें