कोटवा : भोपतपुर ओपी क्षेत्र के उतरी भोपतपुर पंचायत के पासवान टोली से पुलिस द्वारा मंगलवार को छापा मारकर ताड़ी के साथ एक कारोबारी को गिरफ़्तार किया गया. कारोबारी सोनेलाल पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने से नाराज ग्रामीणों ने भोपतपुर ओपी के समीप कोटवा-राजपुर बाईपास को जाम कर उग्र प्रदर्शन किया.
आक्रोशित लोग गिरफ्तार कारोबारी को छोड़ने, एक एसपीओ पर पैसा लेकर शराब बिकवाने आदि का आरोप लगा रहे थे. महिला व पुरुष यह मांग कर रहे थे की ताड़ी कारोबार ही उनका मुख्य जीविकोपार्जन का साधन है. बंद होने से वे भूखे मरने की स्थिति में है. सरकार को इसके बदले वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए. मौके पर पहुंचे कोटवा थानाध्यक्ष भवनाथ कुमार व एसआई कामेश्वर प्रसाद के समझाने व एसपीओ को हटाने के आश्वासन पर जाम खत्म कराया गया.
जाम करीब चार घंटे तक रही. इस दौरान यातायात पूर्णतः बाधित रहा. लोगों के आक्रोश को देखते हुए केसरिया इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में कोटवा थानाध्यक्ष भवनाथ कुमार,कल्याणपुर थानाध्यक्ष संजय स्वरूप , पीपराकोठी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन तथा केसरिया थनाध्यक्ष जितेन्द्र देव दीपक के साथ पुलिस बल कैम्प कर रही थी. बाद में पहुंचे सदर डीएसपी पंकज रावत ने स्थिति का जायजा लिया और भोपतपुर ओपी अध्यक्ष अमित वर्मा को एसपीओ के खिलाफ रिपोर्ट भेजने को कहा.