बेतिया : शहर के एक वार्ड से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे एक नेताजी इन दिनों अपने निजी खर्च से संबंधित वार्ड के सभी बिजली पोल, सार्वजनिक जगहों पर एलइडी लाइटें लगवा रहे हैं. बकायदा सभी लाइट पर अपना नाम भी लिखवा लिया है. पूरे दिन वह इसी काम में जुटे दिख रहे हैं और लोगों को इसकी जानकारी दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही वाक्या एक और वार्ड का है. जहां के पार्षद ने वार्ड में रहने वाले परिवारों के बीच प्रेशर कुकर का वितरण किया है.
तर्क दे रहे हैं कि इन्होंने चुनाव के दौरान ही इसकी घोषणा की थी.
जी हां! नगर परिषद बेतिया में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर वार्डों में कुछ ऐसी ही दृश्य दिख रहा है. मैदान में उतरे संभावित उम्मीदवार, पार्षद अपने वार्ड के मतदाताओं को रिझाने में जुटे हुए हैं. मेल-जोल तो ऐसे बढ़ाया जा रहा है, जैसे कि उनके बड़ा हितैषी कोई है ही नहीं. इतना ही नहीं चुनाव से पहले ही पैसा भी खूब बहाया जा रहा है. दावतों का दौर भी चल रहा है. युवाओं की टोली में नेताजी द्वारा पैसा खर्च कर उनके लिए माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
खास यह है कि महिला मतदाताओं में पैठ बनाने के लिए संभावित उम्मीदवारों के घर की महिलाएं भी मैदान में उतर गयी हैं. वार्ड पोस्टर, बैनर से पटे दिख रहे हैं. रामनवमी व अन्य पर्वों के शुभकामना संदेश वाले बैनर के जरिए नेताजी अपनी दावेदारी प्रदर्शित कर रहे हैं. मतदान आने में अभी समय है, लेकिन वार्डों में बढ़ी हलचल देखने लायक है. नेताजी वह हर जुगत में जुटे हैं, जिससे उन्हें चुनावी फायदा मिले. बरहाल, जनता भी अब सजग है. वह सबकुछ जानती, बूझती है.
चुनावी सरगरमी
निकाय चुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवारों की वार्डों में बढ़ी चहलकदमी, हर रोज दावतों का चल रहा दौर
कोई बांट रहा प्रेशर कुकर तो कोई बिजली पोल पर लगवा रहा लाइट