19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौहार्दपूर्वक त्योहार मनाने की अपील

आस्था . रामनवमी को संपन्न कराने को लेकर डीसी व एसपी ने की बैठक मधुपुर : रामनवमी को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने अधिकारियों, अखाड़ा समिति के प्रतिनिधि व गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. बैठक में लोगों ने […]

आस्था . रामनवमी को संपन्न कराने को लेकर डीसी व एसपी ने की बैठक

मधुपुर : रामनवमी को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने अधिकारियों, अखाड़ा समिति के प्रतिनिधि व गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. बैठक में लोगों ने बारी-बारी से अपने सुझाव व समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी. उपायुक्त श्री राजकमल ने कहा कि मधुपुर आपसी भाईचारगी का मिसाल है. यहां गंगा, यमुना की संस्कृति रही है.
यहां के लोग साैहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं. सभी त्योहार आपस में मिलजुल कर मनाते हैं. कहा कि रामनवमी का त्योहार मिलजुल कर मनायें और यहां की परंपरा को कायम रखें. कहा कि किसी भी तरह के अफवाह होने पर प्रशासन को सूचित करें. इस अवसर पर लोगों ने रामनवमी के दिन गांधी चौक व डालमिया कूप पर एक-एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने की बात कही.
एसपी विजयालक्ष्मी ने कहा कि सरकार की ओर से अखाड़ा समिति का जो भी निर्देश जारी किया गया है. उसका सख्ती से पालन होना चाहिए. यहां पर्व को मनाने का अलग तरीका है. यहां के लोग अमन चैन पसंद करते हैं. कहा कि इस वर्ष भी रामनवमी को शांतिपूर्ण में मनाने के लिए अपील की. मौके पर उपायुक्त व एसपी ने कहा कि वे लोग भी रामनवमी के दिन मधुपुर आकर निरीक्षण करेंगे. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सीओ संतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, नप अध्यक्ष संजय यादव, कार्यपालक पदाधिकारी रंजन सिन्हा, विद्युत सहायक अभियंता विनोद कुमार, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, हाजी रकीब अंसारी, फैयाज कैशर, रफीक शबनम, मलय बोस, श्याम, अजीत यादव, मोती सिंह, अरविंद यादव, मुखिया राजु यादव, आदिल रशिद, प्रकाश मंडल, अल्ताफ हुसैन, बिनु यादव, पप्पु यादव, रवि रवानी, राजेश दास आदि दर्जनों लोग मौजूद थे. इससे पूर्व थाना परिसर में भी एसडीओ व एसडीपीओ ने आम लोगों के साथ बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें