गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में नगर थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव में अपने ससुराल आये दामाद सहित तीन लोगों को ससुराल वालो ने चोर बता जमकर पीटायी कर दी. उसके बाद दामाद व बेटी को जलाने का प्रयास भी किया गया. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भरती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक बसडीला नवका टोला गांव के रामाश्रय भगत के पुत्र मंटु कुमार की शादी मैनपुर गांव के जयनाथ भगत की पुत्री बबिता कुमारी के साथ हुयी थी. शादी के बाद मायके वाले बबिता को बुलाकर अपने घर ले गये और 29 मार्च को विदाई की तारीख तय कर दी. तय तारीख पर दामाद मंटु कुमार अपने पिता व भाई के साथ पत्नी को बुलाने के लिए गया तो ससुराल वालो ने पत्नी को भेजने से इनकार कर दिया और चोरका आरोप लगाकर जमकर पीटायी कर दी. इतना ही नहीं दामाद व बेटी पर तेल डालकर जलाने का प्रयास भी किया गया.
आसपास के लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भरती कराया गया. इस मामले को लेकर पीड़ित के बयान पर थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. दर्ज प्राथमिकी मे जयनाथ भगत सहित सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.