10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मंत्री, पूर्व विधायक व पूर्व जिप उपाध्यक्ष ने की चादरपोशी

सारठ: वार्षिक उर्स मेला के अवसर पर बाबा मकदूम की मजार पर चादर पोशी के लिये अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी रही. रविवार की शाम काफी खास रही. आम से लेकर खास तक ने बाबा के मजार पर चादरपोशी की. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने चादरपोशी कर इत्र चढ़ाया. इस अवसर पर उन्होंने किये जा रहे […]

सारठ: वार्षिक उर्स मेला के अवसर पर बाबा मकदूम की मजार पर चादर पोशी के लिये अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी रही. रविवार की शाम काफी खास रही. आम से लेकर खास तक ने बाबा के मजार पर चादरपोशी की. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने चादरपोशी कर इत्र चढ़ाया. इस अवसर पर उन्होंने किये जा रहे विकास कार्यों के बाबत कहा कि बाबा की कृपा से सारठ में विकास की गंगा बह रही है.

यहां भी विधायक निधि से कई योजनाओं का निर्माण कराया जायेगा. मौके पर हाजी मो रफीक, आजाद, मोलाना अली अशरफ, मो हुसैन, मो मुजफ्फर साह, कारेलाल साह, केटु झा, विष्णु राय, चंदन सिंह आदि थे. इधर, पूर्व विधायक चुन्ना सिंह ने भी बाबा के मजार पर चादरपोशी करते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र में अमन चैन व आपसी भाईचारा के लिये बाबा से दुआ मांगी है.

इस अवसर पर मुखिया अनिल राव, उमेश गुप्ता, अविनाश ठाकुर, अमीरुद्दीन मिर्जा, अकबर मिर्जा आदि थे. वहीं पूर्व जिप उपाध्यक्ष परिमल कुमार सिंह उर्फ भूपेन सिंह ने भी बाबा मकदूम के मजार पर गाजे बाजे के साथ चादरपोशी की. उन्होंने कहा कि बाबा से क्षेत्र में भ्रष्टाचार मुक्त करने की दुआ मांगी. उनके साथ सारठ चौक स्थित कार्यालय से पूरे ताम-झाम के साथ सारठ, पालाेजोरी व कर्माटांड़ से पहुंचे सैकड़ों समर्थकों के साथ बाबा के मजार पर पहुंचे. इस अवसर पर इकबाल मिर्जा, सिकंदर मिर्जा, रेहान मिर्जा, चमन मिर्जा, लोभान खान आदि थे. मेला के सफल संचालन के लिये थाना प्रभारी एनडी राय पुलिस जवानों के साथ मुस्तैद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें