मुंबई : वेतन में भारी इजाफे की भारत के शीर्ष क्रिकेटरों की कथित मांग का समर्थन करते हुए पूर्व भारतीय आलराउंडर रवि शास्त्री ने बीसीसीआइ द्वारा हाल में भुगतान राशि में की गयी बढ़त को सोमवार को मामूली करार दिया. पिछले महीने बीसीसीआइ ने ए, बी और सी वर्ग के अनुबंधों की राशि दोगुनी करते हुए क्रमश: दो करोड़, एक करोड़ और 50 लाख रुपये कर दी थी. बोर्ड ने टेस्ट मैच, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय के लिए भी मैच फीस बढ़ा कर क्रमश: 15 लाख, छह लाख और तीन लाख रुपये कर दी.
आइपीएल से नहीं जुड़ने वाले के लिए सोचना होगा : संशोधित वेतन ढांचे से नाखुश शास्त्री ने कहा, ‘‘यह (जो उन्हें मिल रहा है) कुछ भी नहीं है, दो करोड़ रुपये मामूली है. ऑस्ट्रेलियाई (क्रिकेटर) को कितने पैसे मिल रहे हैं.’ ग्रेसेल्स एजुकेशन ने सोमवार को शास्त्री को अपनी कौशल ट्रेनिंग पहल के लिए मेंटर और सलाहकार बनाया.