20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर के पास बिक रही शराब

पटमदा : झारखंड, बंगाल व ओड़िशा के लोगों के लिए आस्था का केंद्र प्रसिद्ध हाथीखेदा मंदिर के बाहर प्रतिदिन 500 लीटर से भी ज्यादा अंग्रेजी शराब बेची जा रही है, जबकि मंदिर के आस-पास पांच किलो मीटर के दायरे में कोई भी लाइसेंसी दुकान नहीं है. मंदिर के बाहर होटल, पानगुमटी व मनिहारी दुकान में […]

पटमदा : झारखंड, बंगाल व ओड़िशा के लोगों के लिए आस्था का केंद्र प्रसिद्ध हाथीखेदा मंदिर के बाहर प्रतिदिन 500 लीटर से भी ज्यादा अंग्रेजी शराब बेची जा रही है, जबकि मंदिर के आस-पास पांच किलो मीटर के दायरे में कोई भी लाइसेंसी दुकान नहीं है.
मंदिर के बाहर होटल, पानगुमटी व मनिहारी दुकान में सरेआम बेची जाने वाली शराब की सप्लाई कौन करता है तथा ये शराब कहां से आती है, यह दुकानदार के अलावा किसी को पता नहीं है. यह कारोबार वर्षों से यहां हो रहा है, लेकिन संबंधित विभाग ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की. अंग्रेजी शराब के अलावा इस मंदिर के बाहर सैकड़ों लीटर महुआ शराब भी बेची जाती है. प्रतिदिन सुबह नौ से लेकर अपराह्न चार बजे तक पूजा-पाठ के लिए यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. ग्रुप में आने वाले लोग शराब पीकर यहां अक्सर हो हंगामा भी करते हैं. अवैध शराब बिकने से सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है.
मंदिर से लौटने वाले अक्सर होते हैं दुर्घटना के शिकार
हाथीखेदा मंदिर आने वाले ज्यादातर भक्त पटमदा के ठनठनी घाटी व भुइयांसिनान से डिमना के बीच अक्सर दुर्घटना का शिकार होते हैं. अब तक पटमदा व बोड़ाम क्षेत्र में जितने भी सड़क हादसे हुए हैं, उनमें ज्यादातर हाथीखेदा मंदिर से पूजापाठ कर लौटने वाले लोग ही होते हैं. पिछले दिनों पटमदा के रांगाटांड़ में छह वर्षीय बच्चे की सड़क हादसे में मौत व डायवर्सन में मोटरसाइकिल समेत गिर कर मौत के मुंह में समाने वाले युवक भी हाथीखेदा मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे.ेे
सालों भर चलता है पिकनिक का दौर
बोड़ाम के हाथीखेदा मंदिर के बाहर सालों भर बाहर से आने वाले लोग पिकनिक मनाते हैं. यहां मांस सेवन के साथ-साथ खुलकर शराब पी और पिलायी जाती है. मंदिर के बाहर चारों ओर शराब बेचने व पीने की खुली छूट होने के कारण दिनों दिन बाहर से आने वाले पर्यटकों की भीड़ बढ़ती जा रही है. पूजा पाठ के लिए आने वाले लोग कई बार शराब सेवन के बाद बेसुध हो जाते हैं तथा मुश्किल से ही घर लौटते हैं. मंदिर के बाहर जहां तहां शराब पीने-पिलाने का यह सिलसिला यहां लंबे अरसे से जारी है.
धार्मिक स्थल के पास शराब की बिक्री बंद हो : पुजारी
हाथीखेदा मंदिर के मुख्य पुजारी गिरजा प्रसाद सिंह के मुताबिक धार्मिक स्थल के पास सरेआम अंग्रेजी व महुआ शराब की बिक्री बंद होनी चाहिए. शुरु में मंदिर के बाहर शराब बेचे जाने को लेकर कई बार मंदिर कमेटी ने बैठक की थी. स्थानीय थाना व संबंधित विभाग को भी इसकी सूचना दी. इसके बाद भी शराब की बिक्री जारी है. मंदिर की गरिमा की ख्याल रखना जरूरी है.
शराब बिक्री के खिलाफ चलायेंगे अभियान : प्रमुख
बोड़ाम प्रखंड प्रमुख मेनका किस्कू ने कहा कि विभिन्न पंचायतों की तरह भुला पंचायत के हाथीखेदा मंदिर के आस-पास अवैध शराब बिक्री के खिलाफ भी पंचायत प्रतिनिधियों के तत्वावधान में अभियान चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें