22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायकों को मिलेगी 1़ 20 लाख रुपये तक पेंशन

रांची: प्रदेश के पूर्व विधायकों को अधिकतम 1़ 20 लाख रुपये तक पेंशन मिल सकेगी. सरकार ने विधायकों के वेतन भत्ता और सुविधा में संशोधन के लिए बनायी गयी कमेटी का प्रस्ताव मान लिया, तो पूर्व विधायकों की भी पेंशन और सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सकेगी़ फिलहाल पूर्व विधायकों के लिए अधिकतम 80 हजार रुपये […]

रांची: प्रदेश के पूर्व विधायकों को अधिकतम 1़ 20 लाख रुपये तक पेंशन मिल सकेगी. सरकार ने विधायकों के वेतन भत्ता और सुविधा में संशोधन के लिए बनायी गयी कमेटी का प्रस्ताव मान लिया, तो पूर्व विधायकों की भी पेंशन और सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सकेगी़ फिलहाल पूर्व विधायकों के लिए अधिकतम 80 हजार रुपये पेंशन का प्रावधान है.

वर्तमान में विधायकों को पेंशन प्रतिमाह 30 हजार रुपये तय है़ कमेटी ने इसे 40 हजार रुपये करने की अनुशंसा की है़ इसके साथ ही पेंशन में प्रतिवर्ष पांच हजार रुपये की बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है़ पहले तीन हजार रुपये प्रतिवर्ष की बढ़ोतरी होती थी़ पूर्व विधायकों को प्रतिमाह इसके अतिरिक्त पांच हजार रुपये चिकित्सा भत्ता मिलता है़ चिकित्सा भत्ता यथावत रहेगा, लेकिन कमेटी ने पूर्व विधायक के निधन पर उनके पति-पत्नी या आश्रित को चिकित्सा सुविधा देने की अनुशंसा की है़ चिकित्सा में खर्च होनेवाली राशि का विपत्र के माध्यम से भुगतान का प्रस्ताव तैयार किया गया है़.
यात्रा के लिए चार लाख का कूपन प्रतिवर्ष देय
पूर्व विधायकों को रेल, हवाई और सड़क मार्ग से यात्रा के लिए चार लाख का कूपन देने की अनुशंसा की गयी है़ पहले यह राशि तीन लाख थी़ इसके साथ ही कमेटी ने कहा कि है कि चार लाख के कूपन का हवाई, रेल, पेट्रोल-डीजल में समायोजन किया जाये या पूर्व विधायक इस पूरी राशि को किसी एक मद में समायोजित कराना चाहते हैं, तो वह व्यवस्था की जाये़ इसके साथ ही तीन सहयात्री के यात्रा खर्च की प्रतिपूर्ति की व्यवस्था करने की अनुशंसा की गयी है़.
शपथ के बाद निधन होने पर पूरा कार्यकाल माना जायेगा
कमेटी ने प्रस्ताव दिया है कि यदि किसी विधायक का निधन शपथ लेने के उपरांत हो जाता है या विधानसभा के कार्यकाल के बीच हो जाता है, तो उनका कार्यकाल पारिवारिक पेंशन के लिए विधानसभा की पूरी अवधि के लिए माना जायेगा़ यह प्रावधान तब लागू होगा, जबकि विधानसभा का कार्यकाल भंग ना हो़ .
झारखंड भवन में 100 रुपये किराये पर कमरे की व्यवस्था
पूर्व विधायकों को दिल्ली के झारखंड भवन में 100 रुपये की रियायती दर पर कमरा उपलब्ध कराने की अनुशंसा की गयी है़ झारखंड भवन में कमरा रिक्त नहीं होने पर अन्य स्थान में उसी दर पर झारखंड भवन कमरा उपलब्ध करायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें