पिछले राज्यसभा चुनाव में भी विपक्षी एकता के बाद भी झामुमो अपने प्रत्याशी की जीत नहीं सुनिश्चित कर पाये थे. क्राॅस वोटिंग के कारण भाजपा ने दोनों सीटों पर अपनी जीत दर्ज की थी. वर्तमान में बने समीकरण से अगले वर्ष मई माह के बाद झारखंड से राज्यसभा में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व समाप्त हो जायेगा. इस चुनाव के दूरगामी प्रभाव को देखते हुए भाजपा और झामुमो अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर जोर-शोर से जुटी हुई है. चुनाव में झामुमो की ओर से पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ कैबिनेट के आधा दर्जन मंत्री पार्टी पदाधिकारियों जीत सुनिश्चित करने को लेकर जुटे हैं.
Advertisement
लिट्टीपाड़ा चुनाव का पड़ेगा दूरगामी प्रभाव
रांची: लिट्टीपाड़ा उप चुनाव के परिणाम का दूरगामी प्रभाव पड़ेगा. इस चुनाव के परिणाम का असर अगले वर्ष होने वाले राज्यसभा चुनाव पर भी देखने को मिलेगा. चार मई 2018 को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु व झामुमो के सांसद संजीव कुमार का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. विधानसभा की वर्तमान दलीय स्थिति […]
रांची: लिट्टीपाड़ा उप चुनाव के परिणाम का दूरगामी प्रभाव पड़ेगा. इस चुनाव के परिणाम का असर अगले वर्ष होने वाले राज्यसभा चुनाव पर भी देखने को मिलेगा. चार मई 2018 को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु व झामुमो के सांसद संजीव कुमार का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. विधानसभा की वर्तमान दलीय स्थिति के अनुसार एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. वहीं, भाजपा की नजर दोनों सीट पर है. ऐसे में एक-एक विधायक की अहम भूमिका होगी.
राज्यसभा में झारखंड के सांसद व उनका कार्यकाल
नाम दल कब तक कार्यकाल
प्रदीप बलमुचु कांग्रेस चार मई 2018
संजीव कुमार झामुमो चार मई 2018
प्रेमचंद गुप्ता राजद नौ अप्रैल 2020
परिमल नथवाणी निर्दलीय नौ अप्रैल 2020
मुख्तार अब्बास नकवी भाजपा सात जुलाई 2022
महेश पोद्दार भाजपा सात जुलाई 2022
अमड़ापाड़ा में मुख्यमंत्री रघुवर दास की चुनावी सभा आज
लिट्टीपाड़ा प्रवास के दूसरे दिन चार अप्रैल को मुख्यमंत्री रघुवर दास एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. श्री दास अमड़ापाड़ा में दोपहर 12 बजे सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम तीन बजे रांची लौटेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय जायेंगे. सोमवार को मुख्यमंत्री ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा में पड़ने वाले चारों प्रखंड के बूथ समितियों के साथ अलग-अलग बैठक की. साथ ही जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement