श्रीनगर : खुट्टी हसैली पंचायत के मोचराहा गांव से शिव मुर्मू एवं जगैली पंचायत के धनकाडीह गांव से अमल ऋषि को 16 लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने रविवार की रात पकड़ा. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि शिव मुर्मू के पास 15 लीटर एवं अमल ऋषि के पास से एक लीटर शराब बरामद किया गया.
था शराब के बेचने में लिप्त धंधेबाजों को उनके घर से ही गिरफ्तार किया है. दोनों व्यक्ति को मद्य निषेध कानून अधिनियम 30 ए 2016 धारा 272,273 भादवि के अंतर्गत जेल भेजा गया है. इस छापामारी अभियान में सअनि राकेश प्रसाद के अलावा चौकीदार, दफेदार एवं सभी आरक्षी बल शामिल थे.