सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के भेलवा निवासी आंगनबाड़ी सेविका लक्ष्मी कुमारी के साथ केंद्र में घुसकर मारपीट करने व रजिस्टर फाड़ने सहित कई सामान ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित सेविका ने कहा कि वह एनपीएस नंदलाली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर थी. इसी दौरान मनोज यादव, उसकी पत्नी जीविका दीदी संजना देवी, रामोतार यादव, सूर्यनारायण यादव, दिनेश यादव, मौसम कुमारी सहित अन्य केंद्र पर पहुंच हंगामा शुरू कर दिया.
उनलोगों ने कहा कि प्रतिमाह एक हजार रुपये देने के लिए बोला था, लेकिन तुमने नहीं दिया. दारू की बोतल व ग्लास रख कर तुम्हें जेल भिजवाये थे. उस पर सबक नहीं लिया. आज मारपीट कर बरबाद कर देंगे. इतना कहकर केंद्र का रजिस्टर लेकर फाड़ दिया और मोबाइल तोड़ दिया. कपड़ा फाड़ दिया और मारपीट करने लगा. सेविका ने कहा कि आरोपितों ने वजन मशीन व पुत्री का साइकिल भी ले लिया.