सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक गायब रही बिजली
Advertisement
सात घंटे ब्लैकआउट
सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक गायब रही बिजली घाट सरैया व महगामा मिशन के बीच इंसुलेटर पंक्चर गोड्डा : अप्रैल में ही आसमान से बरस रही आग के बीच बिजली की दगाबाजी से जिलेवासी खासे परेशान है. जिला मुख्यालय सोमवार को सात घंटे तक ब्लैकआउट रहा. मेन लाइन में आयी खराबी के […]
घाट सरैया व महगामा मिशन के बीच इंसुलेटर पंक्चर
गोड्डा : अप्रैल में ही आसमान से बरस रही आग के बीच बिजली की दगाबाजी से जिलेवासी खासे परेशान है. जिला मुख्यालय सोमवार को सात घंटे तक ब्लैकआउट रहा. मेन लाइन में आयी खराबी के कारण परेशानी से लोगों को दिन भर जूझना पड़ा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महगामा के घाट सरैया व महगामा मिशन के बीच ब्रैकेट व इंसुलेटर पंक्चर हो जाने के कारण विभाग को मरम्मत कार्य करना पड़ा. सुबह दस बजे से कटी बिजली देर शाम चार बजे के बाद ही बहाल हो पायी. इस बीच सुबह से ही गरमी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया. दोपहर में सुबह से कटी बिजली शाम मे आयी. दिन भर चिलचिलाती धूप व गरमी के बीच लोगों का जीना मुहाल हो गया. हालांकि सोमवार की सुबह से ही बिजली की आंच-मिचौली जारी थी. दिन भर बिजली आने का लाेग इंतजार करते रहे.
मेन लाइन का सही रखरखाव नहीं : गरमी के दस्तक देते ही जिला मुख्यालय समेत पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी व गोड्डा ग्रामीण क्षेत्र में घंटों बिजली गायब रहती है. सबसे परेशानी का कारण यह है कि खराबी का पता लगाये जाने में आधा से अधिक समय विभाग का गुजर जाता है. ग्रिड काफी दूर होने के कारण विभाग को काफी परेशानी होती है. लंबी पेट्रोलिंग करनी होती है. तब जाकर फॉल्ट का पता लग पाता है. मेन लाइन का सही तरीके से देखभाल नहीं होने से हर साल गरमी में बिजली और रुलायेगी. वहीं अधिक लोड होने के कारण भी ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति नहीं के बराबर हो रही है.
इंसुलेटर व ब्रैकेट टूट जाने से आपूर्ति बाधित थी. ठीक कराये जाने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.”
-गोपाल प्रसाद वर्णवाल, कार्यपालक अभियंता,गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement