11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारों की गिरफ्तारी तक बंद रहेंगे स्कूल

शिक्षक हत्याकांड. सभी विद्यालयों में हुई शोकसभा, घटना से शिक्षकों में आक्रोश, कहा शिक्षक शंभु मंडल की हत्या से शोकाकुल प्रखंड के शिक्षकों ने सोमवार को अपने-अपने स्कूलों में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद घटना के विरोध में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया. गोपालपुर : शिक्षकों ने आदर्श मध्य […]

शिक्षक हत्याकांड. सभी विद्यालयों में हुई शोकसभा, घटना से शिक्षकों में आक्रोश, कहा

शिक्षक शंभु मंडल की हत्या से शोकाकुल प्रखंड के शिक्षकों ने सोमवार को अपने-अपने स्कूलों में शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद घटना के विरोध में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया.
गोपालपुर : शिक्षकों ने आदर्श मध्य विद्यालय धरहरा में सेवानिवृत्त शिक्षक विपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर एकसुर में कहा, हत्यारों की गिरफ्तारी तक स्कूल नहीं खुलेंगे. साथ ही चरणबद्ध आंदोलन करने का भी निर्णय लिया गया. इसके लिए संयुक्त समन्वय समिति का गठन किया गया. समन्वय समिति के संयोजक युगेश कुमार ने कहा कि शंभु मंडल के हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक गोपालपुर प्रखंड के सभी विद्यालयों में ताले लटके रहेंगे. स्कूलों के बजाय हमलोग मंगलवार से बीआरसी में अपनी उपस्थिति बनायेंगे.
सरकार से मांग : सरकार से मांग की गयी कि शिक्षक शंभु मंडल की विधवा को एकमुश्त दस लाख रुपये सहायता राशि दी जाये, उनकी पत्नी को अनुकंपा पर नौकरी दी जाये और तत्काल उनके भरण-पोषण की व्यवस्था की जाये. शिक्षकों ने पुलिस प्रशासन से हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की मांग की.
दिवंगत शिक्षक की चारों बेटियों को शिक्षक संघ ने लिया गोद, शिक्षक करेंगे आर्थिक मदद : युगेश कुमार ने बताया कि दिवंगत शिक्षक शंभु मंडल की चारो बेटियों को शिक्षक संघ ने गोद लेने का भी निर्णय लिया है. सभी शिक्षक एक-एक हजार रुपये का सहयोग संघ को करेंगे. सहयोग से प्राप्त राशि दिवंगत शंभु मंडल की चारो बेटियों के खाते में जमा करायी जायेगी. फिलहाल उनकी पत्नी को 21 हजार रुपये श्राद्ध कर्म के लिए उनकी पत्नी को दिये गये हैं.
मवि बाबूटोला कमलाकुंड में शंभु मंडल की लगेगी प्रतिमा : उन्होंने कहा कि शहीद शिक्षक शंभु मंडल की आदमकद प्रतिमा मवि बाबूटोला कमलाकुंड में संघ की ओर से लगाने का भी निर्णय किया गया है.
बैठक में थे मौजूद : बैठक में भागलपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के उपप्रधान सचिव युगेश कुमार, नवगछिया के प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गजेंद्र यादव, जिला प्रतिनिधि प्रवीण कुमार पप्पू, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव सुबोध चंद्र यादव, प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार अनल, सचिव नीतीश नयन, शिक्षिका सुप्रभा भारती, बबीता कुमारी, प्रीता कुमारी, प्रमिला कुमारी, अलकनंदा सिंह, निर्भय झा, चंदन कुमार के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें