छूटे पसीने . स्कूली वाहन भी घंटे भर फंसे रहे, राहगीरों को हुई दिक्कत
Advertisement
चार घंटे जाम से जूझता रहा शहर
छूटे पसीने . स्कूली वाहन भी घंटे भर फंसे रहे, राहगीरों को हुई दिक्कत शहर के तीनलालटेन चौक पर लगा रहा जाम, पुलिस जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करती दिखी. स्कूली वाहन जाम में फंसे रहे. दोनों तरफ से गाड़ियों का रेला लगा रहा. बेतिया : शहर में जाम की समस्या आम हो गयी है. […]
शहर के तीनलालटेन चौक पर लगा रहा जाम, पुलिस जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करती दिखी. स्कूली वाहन जाम में फंसे रहे. दोनों तरफ से गाड़ियों का रेला लगा रहा.
बेतिया : शहर में जाम की समस्या आम हो गयी है. अमूमन हर रोज राहगीरों की जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. चाहे वह एनएच की छावनी हो या फिर व्यस्ततम इलाकों में शुमार तीन लालटेन व सोआ बाबू चौक हो. यहां जाम लाइलाज बन गया है.
यूं कहें तो इन मार्गों पर दिन में किसी भी वक्त जाने में जाम नहीं मिले, तो यह चमत्कार होगा. जाम की समस्याएं तब भीषण हो जाती हैं, तो वरीय अधिकारी आकर इसका जायजा ले लेते हैं और फिर वही सिलसिला शुरू हो जाती है.
सोमवार को भी कुछ ऐसी ही स्थिति थी़ तीनलालटेन चौक पर घंटों गाड़ियां जाम में फंसी रही. हालात यूं था कि दोपहिया वाहन तो दूर पैदल निकलने तक का रास्ता नहीं मिल पा रहा था. स्कूली वाहन भी जांच में घंटेभर फंसी रही. बाइक वालों को खासी मशक्कत झेलनी पड़ी. एक तो लंबा जाम और दूसरे तेज धूप से राहगीरों के पसीने छूट गये. बाद में पहुंचे बिहार पुलिस के जवान घंटेभर ट्रैफिक सुधारने में जुटे रहे. इस दौरान करीब चार घंटे तक लोग जाम से जूझते रहे. यही हालात हॉस्पिटल रोड में भी दिखी. यहां भी घंटों लोग जाम में फंसे रहे. सोमवार का दिन होने के नाते ज्यादातर लोग शहर में आये थे, लेकिन उन्हें कदम-कदम पर भयंकर जाम का सामना करना पड़ा. कमोवेश छावनी में भी ऐसा ही दृश्य रहा. यहां एनएच पर घंटेभर गाड़ियां फंसी रही. बता दें कि होमगार्ड जवानों के हड़ताल पर चले जाने के चलते शहर में जाम की समस्या बढ़ गयी है. वहीं बेतिया पुलिस व प्रशासन ट्रैफिक को लेकर गंभीर होने का दावा कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement