आनंदपुर : पंचायत अंतर्गत बेड़ाइचिंडा के गिरजा टोली में चापाकल नहीं होने से ग्रामीण को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बेड़ाइचिंडा के ग्रामीणों को को करबी आधा किलोमीटर दूर नाला के किनारे 15 फीट का कुआं खोदकर पानी ला रहे हैं. पर कुंआं का पानी पूरे टोली के लिए काफी नहीं है.
Advertisement
आनंदपुर : चुआं से प्यास बुझा रहे हैं बेड़ाइचिंडा के ग्रामीण
आनंदपुर : पंचायत अंतर्गत बेड़ाइचिंडा के गिरजा टोली में चापाकल नहीं होने से ग्रामीण को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बेड़ाइचिंडा के ग्रामीणों को को करबी आधा किलोमीटर दूर नाला के किनारे 15 फीट का कुआं खोदकर पानी ला रहे हैं. पर कुंआं का पानी पूरे टोली के लिए […]
गांव के युवक अमित बूढ़ ने बताया कि नाला में कुआं होने के कारण सुबह पानी रहता है तो पूरे टोली के ग्रामीण पानी लेने आते हैं जिससे कुएं का पानी खत्म हो जाता है. बेड़ाइचिंडा की जलसहिया बिरजमनी लुगन ने बताया कि आंगनबाड़ी, स्कूल एवं चर्च को मिलाकर गांव में कुल 9 चापाकल हैं, बेड़ाइचिंडा गांव काफी दूर तक फैला है. कई टोले में चापाकल नहीं हैं. पंचायत चुनाव होने के बाद कई बार पूर्व मुखिया के अलावा प्रखंड कार्यालय, जल एवं स्वछता विभाग के कार्यालय में चापाकल लगाने के लिए आवेदन दे चुकी है.
वर्षों से पी रहे हैं नाला का पानी : बेड़ाइचिंडा की जलसहिया बिरजमनी लुगन ने कहा कि जोल्हा टोली के सभी लोग वर्षों से चुआं का पानी-पीते हैं. गर्मी में चुआं पूरी तरह सूख जाता हैं और बरसात में चुआं में नाला का पानी भर जाता है. जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement