भभुआ : बिहार के कैमूर जिला के नुआंव थाना अंतर्गत बड्ढा गांव स्थित एक तालाब में कपड़ा धोने गयी पांच लड़कियोंं की आज नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गयी. मोहनिया के अनुमंडल अधिकारी शिवकुमार राउत ने बताया कि मृतकों में सुभाष कुशवाहा की पुत्री रिंकी (10), सुरेन्द्र रजक की दो पुत्रियां खुशी (11) एवं पूजा (14), राजेन्द्र रजक की दो पुत्रियां ज्योति (12) एवं खुशबू (14) शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि पांचों शवों को ग्रामीणों ने तालाब से बाहर निकाल लिया. जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए पुलिस द्वारा कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ स्थित सदर अस्पताल भेज जा रहा है. राउत ने बताया कि बडढा गांव के पूरब काली मंदिर के पास स्थित तालाब में आज कपड़ा धोने ये पांच लड़कियां गयी थीं. कपड़ा धोने के बाद नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से सभी लड़कियों की डूबने से मौत हो गयी.