नवादा : बिहार के नवादा जिला के वजीरगंज थाना अंतर्गत लौसिन्हा गांव से आज पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक सदस्य को धर दबोचा. अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) कुमार आलोक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ की कोबरा इकाई और सिरदला थाना की पुलिस ने लौसिन्हा से बी यादव नामक माओवादी को आज गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि यादव पर पिछले साल सिरदला थाना अंतर्गत निर्माणाधीन करौंध रेलवे स्टेशन में आगजनी करने का आरोप है.