नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज देश के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु को प्रथम स्थान दिया गया है. जबकि बिहार-झारखंड के किसी संस्थान को इस लिस्ट मेें टॉप टेन में जगह नहीं मिली है. हालांकि बंगाल का आईआईटी खड़गपुर इस लिस्ट में शामिल है.
HRD Min releases India Rankings 2017 of National Institutional Ranking Framework; Indian Institute of Science, Bengaluru ranks first. pic.twitter.com/ggnzK3uJ8w
— ANI (@ANI) April 3, 2017
JNU & Jadavpur University didn't get rankings for Afzal guru & anti-India slogans but for good work done by students: P Javadekar, HRD Min pic.twitter.com/xLJkIm6xue
— ANI (@ANI) April 3, 2017
दूसरे स्थान पर आईआई मद्रास, तीसरे स्थान पर आईआईटी बंबई, चौथे पर आईआईटी खड़गपुर, पांचवें पर आईआईटी दिल्ली, छठे स्थान पर जेएनयू, सातवें पर आईआईटी कानपुर, आठवें पर आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी रुड़की और दसवें स्थान पर आईटी भुवनेश्वर है.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जेएनयू और जाधवपुर यूनिवर्सिटी का नाम अगर लिस्ट में शामिल है, तो इसलिए नहीं कि वहां अफजल गुरू के पक्ष में और देशविरोधी नारे लगे थे, बल्कि इसलिए कि वहां के स्टूडेंट ने शानदार प्रदर्शन किया.