सेंट पीटर्सबर्ग: रुस के दूसरे प्रमुख शहर सेंट पीटर्सबर्ग के एक मेट्रो स्टेशन पर आज विस्फोट हुआ जिसमें करीब 10 लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने की खबर है. अभियोजकों ने एक बयान में कहा कि टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर विस्फोट हुआ. विस्फोट के बाद सेंट पीटर्सबर्ग के अभियोजक कार्यालय ने जांच शुरु कर दी.
#WATCH Scene from the blast site at Tekhnologicheskiy Institut metro station in St Petersburg, Russia; 10 killed and 50 injured. pic.twitter.com/UazXjcVJKM
— ANI (@ANI) April 3, 2017
आपात सेवा से जुडे एक सूत्र ने रुसी समाचार एजेंसियों को बताया, शुरुआती जानकारी के अनुसार करीब 10 लोग मारे गए हैं. टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट स्टेशन सेंट पीटर्सबर्ग की भूमिगत ट्रेन नेटवर्क का एक बहुत व्यस्त स्टेशन है. सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो ने एक बयान में कहा कि उसने दो स्टेशनों- टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट स्टेशन और सेनाया प्लोचाड स्टेशन को बंद कर दिया है तथा सभी यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है.
उसने कहा, ‘‘यात्रियों का बाहर निकाला जाना जारी है. कई लोग घायल भी हैं. ट्रेन के भीतर एक अज्ञात वस्तु में विस्फोट हुआ।” रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने विस्फोट से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है. वह सेंट पीटर्सबर्ग स्थित अपने आधिकारिक राष्ट्रपति महल में बैठक कर रहे हैं. विस्फोट के बाद मॉस्को मेट्रो ने ऐलान किया कि वह सुरक्षा के अतिरिक्त कदम उठा रही है.