22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में गोलीबारी करने के आरोपी पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह को जदयू ने निकाला, सात गिरफ्तार

बिक्रमगंज(रोहतास): बिहार के रोहतास जिला स्थित बिक्रमगंज के तेंदुनी गांव में जमीन विवाद को लेकर पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह और उसके सहयोगियों द्वारा कथित रूप से गोलीबारी की जिसमें आठ साल की एक बच्ची की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये. घटना के बाद जदयू ने पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह को पार्टी […]

बिक्रमगंज(रोहतास): बिहार के रोहतास जिला स्थित बिक्रमगंज के तेंदुनी गांव में जमीन विवाद को लेकर पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह और उसके सहयोगियों द्वारा कथित रूप से गोलीबारी की जिसमें आठ साल की एक बच्ची की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये. घटना के बाद जदयू ने पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह को पार्टी से बरखास्त कर दिया गया है. सूर्यदेव सिंह बिक्रमगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक हैं और जदयू से जुड़े हुए थे. पार्टी को जैसे ही इस कांड की सूचना मिली पार्टी ने तत्काल सूर्यदेव सिंह को बरखास्त कर दिया है. इससे पूर्व रोहतास के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया है कि सिंह और उसकी पत्नी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा पूर्व विधायक के घर से तीन राइफल एवं सात कारतूस जब्त किये गये हैं.

क्या है पूरा मामला

बिक्रमगंज शहर के तेंदुनी में पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह व उनके पट्टीदार (भाई स्व चंद्रमा सिंह का परिवार) के बीच वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है. रविवार को भूमि विवाद में ही गोलीबारी शुरू हो गयी. गोलीबारी में एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, चार लोग जख्मी हो गये. आरोप है कि गोली पूर्व विधायक सूर्यदेव व उनके समर्थकों द्वारा चलायी गयी. इस घटना से आक्रोशित गांव वालों ने पूर्व विधायक के घर को चारों तरफ से घेर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, पर लोग मानने को तैयार नहीं दिखे. बाद में देर शाम करीब साढ़े आठ बजे एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के पहुंचने पर पूर्व विधायक को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.

पास खेल रही बच्ची को लगी गोली

इस दौरान एक युवक सहित मंदिर में खेल रहे चार बच्चों को गोली लग गयी. इसमें कयामुद्दीन अंसारी की आठ वर्षीय बेटी स्नेहा खातून की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि चार अन्य जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में स्व चंद्रमा सिंह का 35 वर्षीय बेटा छोटेलाल सिंह, भोला सिंह का आठ वर्षीय बेटा प्रकाश कुमार, अमर सिंह का आठ वर्षीय बेटा चंदन कुमार व मुन्ना सिंह का 10 वर्षीय बेटा साहिल कुमार है. इसमें प्रकाश कुमार की हालत गंभीर बतायी जाती है. उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है. बाकी अन्य घायलों का इलाज शहर की एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें