टीवी सिगिंग रियेलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के नौवें सीजन का खिताब विशाखापत्तनम के एलवी रेवंत कुमार ने अपने नाम किया. खुदाबख्श पहले रनरअप रहे और पीवीएनएस रोहित दूसरे रनरअप रहे. एलवी रेवंत के जीतने के कयास पहले से ही उनके फैंस लगा रहे थे. सोशल मीडिया पर तो उनके चाहनेवाले पहले ही उन्हें विजेता घोषित कर चुके थे. रेवंत कुमार के नाम की घोषणा मास्टर-ब्लास्टार सचिन तेंडुलकर ने की साथ ही ये सचिन के छोटे पर्दे की पहली पारी थी. रेवंत ने अपने परफॉरमेंस से दर्शकों के साथ-साथ जजों का भी खूब मन मोहा था. इस शो के होस्ट सोनू निगम, फराह खान और अन्नू मलिक थे. जानें रेवंत कुमार के बारे में कुछ खास बातें…
1. रेवंत कुमार का जन्म 10 फरवरी 1990 में आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में हुआ था. विशाखापत्तनम में वे पले-बढ़े और फिर एक प्लेबैक सिंगर बनने का सपना संजोए हैदराबाद आ गये.
2. रेवंत कुमार ने अपनी स्कूली पढ़ाई बाला भानु विद्यालय श्रीकाकुलम से पूरी की है. इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने डॉ. वी. एस कृष्णा गर्वरमेंट कॉलेज से पूरी की है.
3. रेवंत कुमार के एक बड़े भाई हैं और वे अपनी मां के बेहद करीब हैं. इसका जिक्र वे कई बार ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर कर चुके हैं. रेवंत के पैदा होने से पहले ही उनके पिता का निधन हो गया था.
4. रेवंत कुमार एक प्लेबैक सिंगर हैं और तेलुगू और कन्नड़ गानों के लिए जाने जाते हैं. वे रॉकस्टार रेवंत के नाम से भी जाने जाते हैं.
5. रेवंत कुमार तेलुगू और कन्नड़ के लगभग 200 से ज्यादा गाने गा चुके हैं.
6. हाल ही में उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ का फेमस गाना ‘मनोहारी’ गाया था. इस गाने के लिए उन्हें आईफा उत्सवम और मां म्यूजिक अवार्ड में बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए नॉमिनेट हुए थे.
7. रेवंत कुमार को मां म्यूजिक अवार्ड में फिल्म ‘राजना’ के गाने ‘देय देय देबाकु देब्बा’ गाने के बेस्ट सिंगर का अवार्ड मिल चुका है.
8. रेवंत कुमार ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक टैलेंट शो से किया था. उनका पहला शो ईटीवी पर प्रसारित हुआ था. रेवंत ने इंडियन आइडल के नौंवे सीजन में 25 लाख रुपये कैश और Mahindra KUV100 कार जीती है.