14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल-डीजल के दाम घटे, मगर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की बढ़ा दी गयीं कीमतें

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट आने के बाद भले ही नियंत्रणमुक्त तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी कर दी हो, लेकिन सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमतों में 5.57 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी कर दी है, जबकि कंपनियों की ओर से बिना सब्सिडीवाली रसोई गैस (एलपीजी) के दाम […]

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट आने के बाद भले ही नियंत्रणमुक्त तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी कर दी हो, लेकिन सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमतों में 5.57 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी कर दी है, जबकि कंपनियों की ओर से बिना सब्सिडीवाली रसोई गैस (एलपीजी) के दाम में 14.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गयी है.

बताया जा रहा है कि तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय रुख के मद्देनजर यह कदम उठाया है. इसके साथ ही, तेल कंपनियों ने विमान ईंधन या एटीएफ का दाम 5.1 फीसदी या 2,811.38 रुपये प्रति किलोलीटर घटाकर 51,428 रुपये प्रति किलोलीटर किया गया है. नये दाम एक अप्रैल से प्रभावी हो गये हैं. इससे पहले एक मार्च व एक फरवरी को एटीएफ के दाम बढ़ाये गये थे.

इसी तरह बिना सब्सिडी वाली एलपीजी का दाम 737.50 रुपये से घटाकर 723 रपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) कर दिया गया है. वहीं, तेल कंपनियों ने सब्सिडी वाली रसोई गैस के दाम 5.57 रुपये बढ़ाकर 440.5 रपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) कर दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें