17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार ने बंद किया संडे : रामानंदन

स्टाफ को-ऑर्डिनेशन का नौवां अधिवेशन विधायक अरूप बने अध्यक्ष धनबाद : कोयला उद्योग को बचाने, 10वें वेतन समझौता में बढ़िया लाभ दिलाने, ठेका मजदूरों को समाजिक सुरक्षा दिलाने एवं समान काम का समान वेतन लागू कराने के संकल्प के साथ रविवार को स्टाफ को-ऑर्डिनेशन का नौवां अधिवेशन कोयला नगर स्थित रिक्रियेशन क्लब में हुआ. अधिवेशन […]

स्टाफ को-ऑर्डिनेशन का नौवां अधिवेशन
विधायक अरूप बने अध्यक्ष
धनबाद : कोयला उद्योग को बचाने, 10वें वेतन समझौता में बढ़िया लाभ दिलाने, ठेका मजदूरों को समाजिक सुरक्षा दिलाने एवं समान काम का समान वेतन लागू कराने के संकल्प के साथ रविवार को स्टाफ को-ऑर्डिनेशन का नौवां अधिवेशन कोयला नगर स्थित रिक्रियेशन क्लब में हुआ. अधिवेशन में विधायक अरूप चटर्जी अध्यक्ष एवं उदय सिंह महामंत्री बनाये गये. अधिवेशन में ऑल इंडिया कोल वर्कर फेडरेशन के महासचिव व जेबीसीसीआइ सदस्य डीडी रामानंदन ने कहा संडे और ओटी की बंदी मोदी सरकार के आदेश पर कोल इंडिया ने किया है. यह सिर्फ कोल इंडिया में ही नहीं, बैंककर्मियों की सुविधाओं में भी कटौती के निर्देश दिये गये हैं.
कोल इंडिया तो मोदी सरकार का आदेशपाल है. सरकार कोल इंडिया के खजाना को लूट कर खोखला कर रही है. आने वाले दिनों में कोल इंडिया को बेच दिया जायेगा. इसे बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने 10वें वेतन समझौता की चर्चा करते हुए कहा कि चारों यूनियनों ने कह दिया है कि पिछले वेतन समझौता से एक प्रतिशत भी कम नहीं लेंगे.
सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुटता जरूरी : नवनिर्वाचित अध्यक्ष विधायक अरूप ने चटर्जी ने सरकार की नीतियों के खिलाफ सभी से एकजुट होने का आह्वान करते हुए संगठन को हरसंभव सहयोग देने की बात कही. सीटू के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कोल इंडिया में लगातार मजदूरों की संख्या घट रही है. उत्पादन और लाभ बढ़ता जा रहा है, लेकिन केंद्र की सरकार मजदूरों की सुविधा बढ़ाने की बजाय मिल रही सुविधाओं में कटौती कर रही है.
अधिवेशन को हरिप्रसाद पप्पू , मानस चटर्जी, डीएस शुक्ला, हलधर महतो आदि ने भी संबोधित किया. अधिवेशन की अध्यक्षता मिताली मुखर्जी ने की.
कमेटी में ये हैं : संरक्षक एसके बक्शी, डीडी रामानंदन, अध्यक्ष विधायक अरूप चटर्जी, उपाध्यक्ष सपन माजी, मिताली मुखर्जी, इंद्राणी सिन्हा, विश्वजीत सरकार, चंचल झिराइत, मानिक महतो, मकरध्वज महतो, बिनोद यादव, राजीव सिंह, महामंत्री उदय सिंह, सचिव केपी सिंह, प्रणव कुमार दास, पिंटू घोष, डीएन सिंह, सुनील महतो, जीतेंद्र महतो, गिरधारी लाल हरिजन, अरविंद कुमार, संदीप चटर्जी, जगरनाथ सिंह, संगठन सचिव महेंद्र सिंह, विजय महतो, राणा राजेश सिंह, एस पाल, एसएस ओझा, संजय डे, विमला कुमारी, संतोष मंडल, कृष्णा हाड़ी, कोषाध्यक्ष राजीव बोस और विक्की सिंह सह कोषाध्यक्ष बनाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें