Advertisement
आधार कार्ड के लिए कोई भी पैसे मांगे, तो 1947 पर शिकायत करें
रांची : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडी) रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में आधार पंजीकरण या सुधार के लिए अवैध रूप से राशि वसूलने वालों की शिकायतें प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है.प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय में उप निदेशक अजीत कुमार अग्रवाल ने बताया कि आधार कार्ड नि:शुल्क बनाया जा रहा […]
रांची : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडी) रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में आधार पंजीकरण या सुधार के लिए अवैध रूप से राशि वसूलने वालों की शिकायतें प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है.प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय में उप निदेशक अजीत कुमार अग्रवाल ने बताया कि आधार कार्ड नि:शुल्क बनाया जा रहा है.
पर, बच्चों का पहली बार पांच वर्ष में व दूसरी बार 15 वर्ष में आधार बायोमेट्रिक अपडेट होता है. इसमें नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल, फोटो, अंगुलियों व आंख की पुतलियों के निशान में सुधार व अपडेट किया जाता है. इस कार्य के लिए अधिकतम 25 रुपये शुल्क निर्धारित है. लेकिन, आधार कार्ड के लिए तय से अधिक राशि लेने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. अब इससे संबंधित कोई शिकायत हो, तो वे आधार के क्षेत्रीय कार्यालय में अपनी शिकायत नि:शुल्क दर्ज करा सकते हैं.
टोल फ्री नंबर 1947 या 0651-6450145 पर शिकायत की जा सकती है. उन्होंने बताया कि कर्मियों पर निगरानी के लिए कमेटी गठित की गयी है. कमेटी नियमित रूप से आधार केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रही है. निरीक्षण के दौरान भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारी के पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. अब तक रांची क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा अप्रैल 2016 से मार्च 2017 के बीच 222 ऑपरेटरों व सुपरवाइजरों को काली सूची में डाला गया है. 75 मामलों में आर्थिक दंड भी लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement