पहाड़पुर : थाना क्षेत्र के पंडितपुर व बलुआ में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. सूत्रों की माने तो दोहरे हत्याकांड का रूपेश अपने चाची के श्राद्ध कर्म के भोज खाकर अपने छोटे भाई कमलेश के साथ रात्रि आठ बजे ससुराल पहाड़पुर थाना क्षेत्र के राय कररिया निकल पड़ा. परिवारवालों की इसकी भनक तक नहीं लगी.
कौन जानता था कि रूपेश व कमलेश घर नहीं लौट पायेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि रूपेश परिवार का हीं नहीं वह अपने गांव का बड़ा ही लोकप्रिय था. मृतक रूपेश बलहा चौक स्थित पेट्रोल पंप पर कर्मचारी के रूप मे कार्यरत था. मृतक रूपेश की शादी पहाड़पुर थाना क्षेत्र के रायकररिया निवासी भूषण सिंह के लड़की से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 26 अप्रैल 2015 मे हुई थी. रूपेश को अभी तक एक भी संतान नहीं है. बताते चले कि बलहा से रायकररिया की दूरी लगभग 20 किलोमीटर बतायी जाती है.