रिजर्व बैंक के पास भेजी गयी सर्वे रिपोर्ट, पांच हजार आबादी वाले गांवों को किया गया शामिल
Advertisement
जिले के 234 गांवों में नहीं हैं बैंक की शाखा
रिजर्व बैंक के पास भेजी गयी सर्वे रिपोर्ट, पांच हजार आबादी वाले गांवों को किया गया शामिल समस्तीपुर : जिले के 234 गांवों में आज भी बैंक की शाखा नहीं है. यहां के लोगों को या तो बैंकिंग सुविधा लेने के लिए बगल के गांव या फिर शहर का ही आसरा रहता है. अग्रणी बैंक […]
समस्तीपुर : जिले के 234 गांवों में आज भी बैंक की शाखा नहीं है. यहां के लोगों को या तो बैंकिंग सुविधा लेने के लिए बगल के गांव या फिर शहर का ही आसरा रहता है. अग्रणी बैंक की ओर से रिजर्व बैंक को भेजे गये सर्वे रिपोर्ट के बाद यह आंकड़ा सामने आया है. इसमें सबसे अधिक सरायरंजन के 14 गांव में बैंक की कोई शाखा नहीं है.
138 जगहों में बीते वित्तीय वर्ष तक नहीं खुल पायी नयी शाखा : इस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर 138 गांवों में बैंक की नयी शाखा खोलने के लिए प्रस्ताव बैंक के पास भेजा गया. मगर, वित्तीय वर्ष खत्म हो जाने के बाद भी शाखा नहीं खुल पायी. वहीं सूत्रों की मानें तो सर्वे रिपोर्ट के बाद बैंक शाखा खोलने के लिए अपने स्तर से सर्वे करा रहे हैं. इसमें लाभ के बिंदुओं को शामिल किया गया है. इस सर्वे के बाद ही अंतिम रूप से अब बैंक ही तय करेंगे कि किन जगहों पर शाखा खोलना है या नहीं. हालांकि, जो कसौटी बैंकों ने तय की है उसमें आधे से अधिक गांव तो इस पर खरे ही नहीं उतरेंगे.
बैंकों ने जिस आधार पर मानक तय किये हैं उसमें बैंक की सुरक्षा, स्थिति, पास के बैंक की आर्थिक हालात, औसत जमा, कर्मचारियों की स्थिति, दस करोड़ से ऊपर के लेन-देन की संभावना को शामिल किया गया है.
बैंकविहीन गांवों की संख्या
हसनपुर में 14, कल्याणपुर में 17, खानपुर में 12, मोहनपुर में 6, मोहिउद्दीननगर में 12, मोरवा में 12, पटोरी में 11 ,पूसा में 6, रोसड़ा में 12, समस्तीपुर में 12, सरायरंजन में 14, शिवाजीनगर में 12, सिंघिया में 12, ताजपुर में 9, उजियारपुर में 17, विद्यापतिनगर में 8, वारिसनगर में 10,दलसिंहसराय में 11, बिथान में 11, विभूतिपुर में 16.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement