23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में दो रिक्शा व दो बाइक से ही होगा प्रचार

खगड़िया : नगर निकाय चुनाव की शंखनाद की आहट मिलते ही नगर परिषद क्षेत्र में संभावित प्रत्याशियों की चहलकदमी बढ़ गई है. सात अप्रैल से चुनावी डुगडुगी बजने के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बार के नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कई निर्देश जारी किए हैं. गोगरी जमालपुर नगर परिषद […]

खगड़िया : नगर निकाय चुनाव की शंखनाद की आहट मिलते ही नगर परिषद क्षेत्र में संभावित प्रत्याशियों की चहलकदमी बढ़ गई है. सात अप्रैल से चुनावी डुगडुगी बजने के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बार के नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कई निर्देश जारी किए हैं.

गोगरी जमालपुर नगर परिषद चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी बनाये गए एसडीओ अमित कुमार पांडे ने बताया कि नगर परिषद चुनाव के दौरान प्रत्याशी को मात्र दो रिक्शा या दो बाइक की अनुमति चुनाव प्रचार के लिए दी जाएगी. सहमति के बावजूद प्रत्याशी किसी व्यक्ति के दीवार व मकान पर अपना पोस्टर-झंडा नहीं लगा पाएंगे.

नामांकन के लिए निर्देश
नगर परिषद चुनाव के दौरान अभ्यर्थी किसी अन्य अभ्यर्थी के प्रस्तावक नहीं बन पाएंगे. प्रस्तावक या समर्थक एक बार अगर किसी अभ्यर्थी के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर कर चुके हैं तो पुन: वे उसे वापस नहीं ले पाएंगे. नामांकन के लिए प्रत्येक प्रत्याशी को स्वयं सहित अपने प्रस्तावक व समर्थक का 31.3 .2017 तक का नगर परिषद के सभी करों का भुगतान कर दिए जाने से संबंधित रसीद मूल में या नगर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा निर्गत बकाया न होने का प्रमाण पत्र सहित विहित प्रपत्र में अन्य सूचनाएं देना आवश्यक रखा गया है. आरक्षित वर्ग के सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 1 जनवरी 2017 के बाद का जाति प्रमाण पत्र नामांकन पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक होगा. मतदाता के रूप में अंकित रहने संबंधी उद्घोषणा तथा संबंधित मतदाता सूची की सत्यापित प्रति नामांकन पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक होगा. नामांकन शुल्क के रूप में नगर पंचायत चुनाव के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग-1 सहित सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 200 रुपये तथा अन्य के लिए 400 रुपये देना अनिवार्य है. नामांकन शुल्क की राशि सरकारी चालान या नाजिर रसीद के माध्यम से जमा कर रसीद मूल में संलग्न करना आवश्यक है.
देना होगा प्रमाणपत्र
नामांकन पत्र के साथ अभ्यर्थी को आयोग द्वारा निर्धारित विहित प्रपत्र में किसी न्यायालय द्वारा दोष सिद्धि अथवा लंबित आपराधिक मामले, परिसंपत्तियों एवं शैक्षणिक योग्यता के संदर्भ में शपथ विवरण देना होगा.
चुनावी तैयारी संभावित प्रत्याशियों द्वारा प्रारंभ कर दी गई है तथा उनके द्वारा जनसंपर्क अभियान भी प्रारंभ कर दिए जाने से चुनावी हलचल पैदा हो गई है तथा नगर पंचायत क्षेत्र में चुनावी तापमान बढ़ने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें