7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशांत भूषण ने कहा, ”रोमियो नहीं, कृष्ण करते थे महिलाओं से छेड़खानी”, क्या योगी बनाएंगे ”एंटी कृष्ण स्क्वॉड”

नयी दिल्ली : मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने भगवान कृष्ण को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. यूपी सरकार द्वारा शुरू किए गए एंटी-रोमियो स्क्वॉड की आलोचना करते हुए प्रशांत भूषणनेआज एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने भगवान कृष्ण को छेड़खानी करने वाला बताया है जबकि रोमियो को प्यार करने वाला करार दिया.प्रशांत भूषण की इस […]

नयी दिल्ली : मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने भगवान कृष्ण को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. यूपी सरकार द्वारा शुरू किए गए एंटी-रोमियो स्क्वॉड की आलोचना करते हुए प्रशांत भूषणनेआज एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने भगवान कृष्ण को छेड़खानी करने वाला बताया है जबकि रोमियो को प्यार करने वाला करार दिया.प्रशांत भूषण की इस टिप्पणी कीभाजपा ने जमकर आलोचना किया है.

प्रशांत भूषण ने अपने एक ट्वीटमें रोमियो और श्रीकृष्ण की तुलना की. भूषण नेट्वीट में लिखाहै, रोमियो ने अपने जीवन में केवल एक ही लड़की से प्यार किया, जबकि कृष्ण तो कई लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के लिए प्रसिद्ध हैं. भूषण ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, क्यायूपीके मुख्यमंत्री आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वह अपने मुस्तैद दस्ते का नाम ऐंटीकृष्ण स्क्वॉड रख सकें.’

https://twitter.com/pbhushan1/status/848362262913875968

भाजपानेप्रशांत भूषण के ट्वीट का दिया करारा जवाब
प्रशांत भूषण के इस ट्वीट परभाजपा ने करारा जवाब दिया. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर भूषण को जवाब दियाऔर लिखा है कि कृष्ण को समझने में कई जन्म लेने पड़ेंगे. कितनी आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए. दुःख की बात है.

बता दें कि यूपी चुनाव से पहलेभाजपा ने पूरे प्रदेश में एंटी रोमियो दस्ता गठन करने का वादा किया था. योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च को सीएम पद की शपथ लेने के बाद से ही इस पर अमल शुरू कर दिया. पूरे सूबे में पुलिस टीम ने अभियान चलाया और लड़कियों से छेड़खानी करने वालों को सबक सिखाया. हालांकि इस दौरान लड़के-लड़कियों के साथ बदसलूकी और एकसाथ घूम रहे महिला-पुरुष के साथ बदतमीजी की घटनाएं भी सामने आईं.

वहीं इस स्क्वॉड का नाम एंटी-रोमियो रखने पर भी कई लोग आपत्ति जता चुके हैं. आलोचकों का कहना है कि रोमियो शेक्सपियर के एक मशहूर नाटक का पात्र है और रोमियो-जूलियट की प्रेम कहानी अपने आपसी प्यार और समर्पण के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. उधरयूपी के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपने यहां इसी से मिलता-जुलता ऐंटी-मजनू स्क्वॉड बनाने का ऐलान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें