11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो अभियान आज, तैयारी पूरी

जामताड़ा : पल्स पोलियो अभियान की सारी तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है. दो अप्रैल को खुराक पिलाया जायेगा. तीन व चार अप्रैल को डोर टू डोर जाकर कर्मी द्वारा पोलियो की खुराक पिलाया जायेगा. जिला में एक लाख 29 हजार 671 है, जिसके लिए कुल बुथ की संख्या 799 है .बुथ […]

जामताड़ा : पल्स पोलियो अभियान की सारी तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है. दो अप्रैल को खुराक पिलाया जायेगा. तीन व चार अप्रैल को डोर टू डोर जाकर कर्मी द्वारा पोलियो की खुराक पिलाया जायेगा. जिला में एक लाख 29 हजार 671 है, जिसके लिए कुल बुथ की संख्या 799 है .बुथ स्तर पर खुराक पिलाने के बाद दूसरे व तीसरे दिन 799 टीमों द्वारा डोर टू डोर जाकर एक हजार 671 वैक्सीनेटर द्वारा खुराक पिलाया जायेगा. जिसमें 949 सहिया को भी कार्य में लगाया गया है.

कुल 1 लाख 29 हजार 671 बच्चों को पिलाया जायेगा पोलियो की खुराक
अभियान को सफल बनाने के लिए पुराना सदर अस्पताल में बना कंट्रोल रुम
पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर पदाधिकारी एवं कर्मी को प्रखंड आवंटित किया गया है. जिसमें नारायपुर प्रखंड का निगरानी करने के लिए पर्यवेक्षक डॉ अभिषेक कुमार व कुमार राहुल को नियुक्त किया गया है. वहीं जामताड़ा प्रखंड का पर्यवेक्षक गौरव कुमार अकेला व संतोष कुमार को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है.
नाला प्रखंड के लिए पर्यवेक्षक डॉ अल्फ्रेड मूर्मू व श्री आर्यन को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. कुंडहित प्रखंड के लिए पर्यवेक्षक डॉ डी के अखौरी व पंकज कुमार को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. वहीं जिला स्तर पर पुराना सदर अस्पताल में नियंत्रण कक्ष बनाया है. नियंत्रण कक्ष सुबह 9 बजे से शाम छह बजे तक खुला रहेगा.
क्या कहते है सीएस
पल्स पोलियो अभियान का दूसरा चरण दो अप्रैल से है. जिला के सभी बुथ स्तर पर दो अप्रैल को खुराक पिलाया जायेगा. साथ ही तीन व चार अप्रैल को डोर टू डोर जाकर वैक्सीनेटर द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया जायेगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डॉ मार्शल आइंद, सीएस, जामताड़ा.
प्रथम चरण में 93 प्रतिशत बच्चों का पिलाया था खुराक
जनवरी में आयोजित प्रथम चरण में जिला में एक लाख 29 हजार 671 बच्चों के लक्ष्य के विरुद्ध एक लाख 21 हजार 266 बच्चों को खुराक पिलाया गया था. कुल जिला से 93 प्रतिशत प्रतिरक्षित किया गया था. जामताड़ा प्रखंड में 93 प्रतिशत, नारायणपुर प्रखंड में 96 प्रतिशत, नाला प्रखंड में 90 प्रतिशत, कुंडहित प्रखंड में 90 प्रतिशत रहा था. साथ ही जिला का बुथ कवरेज 55 प्रतिशत रहा था. विभाग को द्वितीय चरण भी सफल प्रतिरक्षित करने की तैयारी कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें