पूर्णिया : स्कूटी चला रही एक महिला सड़क दुर्घटना में शनिवार को घायल हो गयी. घायल महिला इसरत बानो कटिहार जिले के रौतारा की है. जिसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर दो साइकिल सवार को बचाने के क्रम में स्कूटी चला रही महिला का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह घायल हो गयी.
बहरहाल वह खतरे से बाहर बतायी जा रही है. दूसरी तरफ बीकोठी थाना क्षेत्र के सिमलगाछी सुखसेना गांव में शुक्रवार को ट्रैक्टर दुर्घटना में चालक जख्मी हो गया. घायल का नाम शालिंद्र मंडल (32) है. बताया जा रहा है कि शालिंद्र झाल लगा कर ट्रैक्टर से खेत जा रहा था. तभी अचानक ट्रैक्टर पलट गया और वह चोटिल हो गया. जख्मी चालक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.