14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू का उठाव कर रहे वाहन चालकों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

बालू संवेदक की मनमानी से लोगों में पनप रहा है गुस्सा पंजवारा : जवारा और इसके आस पास बालू संवेदक द्वारा किये जा रहे बालू खनन को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. हाल के दिनों में बालू कारोबारी के मनमानी के खिलाफ स्थानीय लोग एक जुट […]

बालू संवेदक की मनमानी से लोगों में पनप रहा है गुस्सा

पंजवारा : जवारा और इसके आस पास बालू संवेदक द्वारा किये जा रहे बालू खनन को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. हाल के दिनों में बालू कारोबारी के मनमानी के खिलाफ स्थानीय लोग एक जुट होकर बालू कारोबार से जुड़े महादेव इंक्लेव कंपनी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. शनिवार को इसी कड़ी में सैकड़ों ग्रामीणों ने गोविंदपुर घाट पर कंपनी के द्वारा बालू उठाव कर रहे वाहनों को खदेड़ दिया. गुस्साये लोगों ने बालू कारोबारी के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए अविलंब गोविंदपुर घाट से बालू उठाव को बंद करने की बात कही. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण हरेकृष्ण कुशवाहा, जय नारायण बगबै,
बलभद्र नारायण बगबै, नेमानी राय सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी को सरकार द्वारा दिये गये बालू उठाव के अधिकार से अधिक जगहों पर बालू उठाव किया जा रहा है. ग्रामीणों की मांग थी कि कंपनी पहले घाट का सिमांकन कराये तब बालू उठाव की जाय. ग्रामीणों की माने तो उक्त घाट पर सरकार द्वारा कंपनी को मात्र चार एकड़ क्षेत्रफल में बालू उठाव का आदेश प्राप्त है. लेकिन कंपनी सरकारी आदेश की अनदेखी करते हुए प्राकृतिक संसाधन का दोहन करने पर तुली है. ज्ञात हो कि बीते दिनों पंजवारा के सति काली स्थान के शमशान घाट पर भी बालू कारोबारी द्वारा अपना अधिकार जमाया गया था. जिसके बाद अंचल द्वारा सीमांकन के क्रम में उक्त घाट अवैध साबित हुआ. जिसके बाद से प्रशासन ने तत्काल बालू उठाव पर रोक लगा दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें