बखरी : निवार को बखरी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया बखरी थाना क्षेत्र के मक्खाचक स्थित मां भवानी ट्रेवल्स बखरी में एक कमरे से ट्रक से लूटे गये सामान बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व पटना से कटिहार जा रहे 407 ट्रक को कटिहार डुमरी गांव के पास लूट लिया गया था. जो बखरी के मखाचक के मां भवानी ट्रेवल्स के कमरे से बरामद किया गया है. जिसमें महंगा चॉकलेट, आटा, बिस्कुट,
समेत लगभग दस लाख का सामान है. उक्त ट्रक का लोकेशन जीपीएस के माध्यम से पता चला है कि वह बखरी आया है. बताया जाता है कि मात्र 57 मिनट में ही उसे खाली कर माल को छुपा दिया. लेकिन नेटवर्क रडार से वह बच नहीं सका. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि लूट का सभी माल मक्खाचक निवासी मनीष चौधरी के प्रतिष्ठान से बरामद किया गया. इस मामले में उक्त व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इस काम में और किन लोगों का कहां से तार जुड़ा हुआ है. ज्ञात हो कि कटिहार से गायब हुए ट्रक की बरामदगी के लिए राज्य के कई जिलों की पुलिस पता लगाने में जुटी थी.