17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम

नीलाम हाट की नगर पंचायत ने दोबारा कर दी बंदोबस्ती कृषि बाजार समिति एवं नगर पंचायत सरायकेला साप्ताहिक हाट को लेकर आ गये आमने सामने सरायकेला : सरायकेला साप्ताहिक हाट का नगर पंचायत ने पूर्व से नीलामी होने के बावजूद विज्ञप्ति निकाल कर दोबारा बंदोबस्ती कर दी है. जिससे कृषि बाजार समिति एवं नगर पंचायत […]

नीलाम हाट की नगर पंचायत ने दोबारा कर दी बंदोबस्ती

कृषि बाजार समिति एवं नगर पंचायत सरायकेला साप्ताहिक हाट को लेकर आ गये आमने सामने

सरायकेला : सरायकेला साप्ताहिक हाट का नगर पंचायत ने पूर्व से नीलामी होने के बावजूद विज्ञप्ति निकाल कर दोबारा बंदोबस्ती कर दी है. जिससे कृषि बाजार समिति एवं नगर पंचायत आमने सामने आ गये है. अविभाजित बिहार के समय से साप्ताहिक हाट की नीलामी कृषि बाजार समिति द्वारा की जाती है. जिसके तहत सरायकेला साप्ताहिक हाट का नीलामी पहले खुली डाक के माध्यम से होता था लेकिन अब स्वयं सहायता समूह को नीलामी दी जाती है.

नीलामी से प्राप्त राजस्व के 20 प्रतिशत राशि को कृषि बाजार समिति द्वारा भूमि सुधार राजस्व विभाग के कोषागार में जमा किया जाता है. इसके बावजूद सरायकेला नगर पंचायत ने इस वर्ष पहली बार विज्ञप्ति जारी कर साप्ताहिक हाट की दोबारा बंदोबस्ती कर दी है. जिसको लेकर कृषि बाजार समिति के माध्यम से हाट के नीलामी कर्ता स्वयं सहायता समूह इस संबंध में एसडीओ व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपे है.

सरायकेला साप्ताहिक हाट का अब तक विभागीय हस्तांतरण नहीं हो पाया है. हस्तांतरण को लेकर कृषि बाजार समिति द्वारा विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया तो विभाग से पूर्व की भांति ही नीलामी करते हुए राजस्व राशि को भूमि सुधार विभाग के कोषागार खाता में जमा करने का निर्देश दिया गया है. इसके आधार पर बाजार समिति ने वित्तीय वर्ष 2107-18 के लिए शुल्क अभिकर्ता के रूप में शंकर सुरेन एवं समूह को प्राधिकृत किया है. बगैर हस्तांतरण के नगर पंचायत द्वारा हाट की बंदोबस्ती करना बड़ी चूक है. इस संबंध में उच्च विभागीय पदाधिकारी को रिपोर्ट लिखा गया है.

महादेव कच्छप, सचिव कृषि बाजार समिति

साप्ताहिक हाट के हस्तांतरण को लेकर कई बार विभागीय पदाधिकारी को लिखा गया. लेकिन हाट व अन्य सैरातों का हस्तांतरण नहीं हो पाया. छह माह तक विभागीय हस्तांतरण नहीं हो पाने से स्वत: हस्तांतरण माना जाता है. इस आधार पर नगर पंचायत ने हाट की बंदोबस्ती की है. इस मामले को उपायुक्त से अवगत कराया जा चुका है. कृषि बाजार समिति द्वारा हाट की नीलामी किये जाने की सूचना नहीं है.

जीतेंद्र जैसल, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत सरायकेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें