15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिल प्रेमिका को पिलाया जहर

निकाह से बचने के लिए गिरिडीह के एक प्रेमी ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिल कर प्रेमिका को जहर पिला दिया. गंभीर अवस्था में प्रेमिका का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना गिरिडीह जिले के गांडेय आरके महिला कॉलेज के समीप परगंडापुरा पुल के समीप की है. […]

निकाह से बचने के लिए गिरिडीह के एक प्रेमी ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिल कर प्रेमिका को जहर पिला दिया. गंभीर अवस्था में प्रेमिका का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

घटना गिरिडीह जिले के गांडेय आरके महिला कॉलेज के समीप परगंडापुरा पुल के समीप की है. बताते हैं कि आरके महिला कॉलेज की इंटर की छात्रा गुरुवार को कॉलेज से अपने घर वापस लौट रही थी, तभी पुल के समीप उसका प्रेमी तनवीर व उसके तीन साथियों ने उसे रोक कर जबरन जहर पिला दिया.

क्या है मामला
बताते हैं कि युवती का प्रेम पिछले चार वर्ष से विष्णुपुर निवासी हारून रसीद के पुत्र तनवीर उर्फ तन्नू से चल रहा था. कुछ दिन पूर्व दोनों घर से भाग गये. घर वाल दोनों को मधुपुर से पकड़ गांव ले आये. वहां दोनों के निकाह कराने पर सहमति बनी. आरोप है कि इसी बीच युवक गांव के मुखिया के सहयोग से गांव से भाग गया. इसके बाद गुरुवार को युवती जब अपने कॉलेज से घर वापस लौट रही थी, तो परगंडापुरा पुल के समीप तनवीर अपने तीन दोस्तों के साथ आ धमका और उसे जबरन जहर पिला दिया.
उसके बाद चारों वहां से भाग गये. युवती के परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच, धनबाद में भरती कराया, जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है. युवती व उसकी मां ने अस्पताल में पुलिस को बताया कि पिता के दबाव में तनवीर ने शादी नहीं की. जहर भी पिता के कहने पर पिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें