22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को छह जोन में बांटकर सुरक्षा इंतजाम, मॉक ड्रिल

देवघर: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को देवघर आएंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पूरे शहर को छह जोन में बांटकर सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. शुक्रवार को मॉक ड्रिल किया गया जो शनिवार को भी जारी रहेगा. एसपी ए विजयालक्ष्मी राष्ट्रपति के आगमन को लेकर समारोह स्थल […]

देवघर: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को देवघर आएंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पूरे शहर को छह जोन में बांटकर सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. शुक्रवार को मॉक ड्रिल किया गया जो शनिवार को भी जारी रहेगा. एसपी ए विजयालक्ष्मी राष्ट्रपति के आगमन को लेकर समारोह स्थल देवघर कॉलेज में सुरक्षा जायजा लेने पहुंची. वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को कर्तव्य का पाठ पढ़ाया. वहीं ड्यूटी के बारे में जानकारी दी गयी.
ड्यूटी स्थल पर पुलिस पदाधिकारियों को क्या करना है, क्या नहीं, इस बारे में बताया गया. राष्ट्रपति के आगमन पर पांच घंटे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्णत: रोक लगा दी गयी है. हवाई अड्डा से परिसदन, समारोह स्थल व बैद्यनाथ मंदिर तक पदाधिकारी सहित सशस्त्र बलों की ड्यूटी लगायी गयी है.

मंदिर में 12 दंडाधिकारियों समेत पुलिस पदाधिकारियों व सशस्त्र बलों की ड्यूटी लगायी गयी है. परिसदन में पांच दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों व सशस्त्र जवानों को ड्यूटी में लगाया गया. समारोह स्थल पर 22 दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों व सशस्त्र जवानों को पर्याप्त संख्या में ड्यूटी दी गयी है. इसके अलावे काफी संख्या में जगह-जगह सादे लिवास में भी पदाधिकारी समेत पुलिस बल ड्यूटी करेंगे. हवाईअड्डा से राष्ट्रपति के कारकेड आने के लिए 60 ड्रॉपगेट व स्लाइडर लगाकर आवागमन को रोका गया है. इसके अलावा 20 लाइजनिंग पदाधिकारियों को भी ड्यूटी में लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें