11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोरूम खुलने से पहले ही लगी कतारें

मुजफ्फरपुर : बीएस थ्री मॉडल के वाहनों की खरीदारी को लेकर शुक्रवार की सुबह छह बजे से ही वाहनों के शोरूम के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. आलम यह था कि सभी वाहनों के शोरूम के सामने जाम की स्थिति थी. लेनिन चौक स्थित हीरो के शोरूम नॉर्थ बिहार एग्रो एजेंसी में इतनी भीड़ […]

मुजफ्फरपुर : बीएस थ्री मॉडल के वाहनों की खरीदारी को लेकर शुक्रवार की सुबह छह बजे से ही वाहनों के शोरूम के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. आलम यह था कि सभी वाहनों के शोरूम के सामने जाम की स्थिति थी. लेनिन चौक स्थित हीरो के शोरूम नॉर्थ बिहार एग्रो एजेंसी में इतनी भीड़ उमड़ी कि शोरूम के शीशे का दरवाजा टूट गया. इसमें दो-तीन लोगों को हल्की चोट भी लगी. जब इसकी जानकारी अन्य वाहन शोरूम के मालिकों की मिली, तो सभी ने अपने-अपने शोरूम का शटर डाउन कर दिया. देर शाम मालिकों ने फिर अपने शोरूम का शटर खोला.
नॉर्थ बिहार एग्रो एजेंसी के सीइओ अमर ने बताया कि सुबह छह सात बजे से ही शोरूम के बाहर दर्जनों की संख्या में ग्राहकों की भीड़ थी. इसी दौरान कुछ स्टाफ ने साफ-सफाई के लिए शोरूम को खोला. इतने में ग्राहकों की भीड़ शोरूम में घुस गयी. बीएस थ्री मॉडल के सभी वाहन गुरुवार की शाम को बिक चुके थे. ऐसे में ग्राहकों को यह जानकारी देते हुए उनसे बाहर जाने की अपील की गयी. इसी क्रम में शीशे का एक दरवाजा टूट गया. इसके बाद शटर बंद कर दिया गया. शाम को शोरूम खुला, तो बीएस फोर मॉडल के वाहनों की बिक्री हुई.
कृष्णा होंडा के प्रोपराइटर भृगु कुमार ने कहा कि बीएस थ्री मॉडल की गाड़ी खत्म हो चुकी थी, लेकिन सभी ग्राहकों की डिमांड बीएस थ्री मॉडल की थी. इसी कारण शटर बंद करना पड़ा. प्रशांत होंडा के प्रबंधक अमिताभ कुमार ने बताया कि हमारे पास बीएस थ्री मॉडल की गाड़ी नहीं थी और ग्राहकों में इसकी डिमांड थी. इसको लेकर दिन में शटर डाउन कर दिया गया. तिरहुत बजाज के जीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि ग्राहकों की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए करीब पांच घंटे तक शोरूम का शटर को बंद करना पड़ा. कमोबेश यही स्थिति शहर के लगभग सभी शोरूम की थी.
ये था नजारा : कलमबाग रोड से लेकर बटलर रोड तक सबसे अधिक दोपहिया वाहनों के शोरूम हैं. इनमें सुजुकी, हीरो, यामाहा, टीवीएस, होंडा आदि के शोरूम शामिल हैं. शुक्रवार की सुबह छह सात बजे से ही ग्राहकों की भीड़ शोरूम के बाहर उसके खुलने का इंतजार कर रही थी. इस कारण लेनिन चौक से चक्कर मोड़ तक पूरा ट्रैफिक जाम हो गया था. वहीं स्पीकर चौक पर सुजुकी शोरूम पराशर ऑटोमोबाइल्स, चक्कर रोड स्थित नॉर्थ बिहार एग्रो एजेंसी, यामाहा शोरूम, प्रशांत होंडा, मयंक टीवीएस माड़ीपुर स्थित तिरहुत बजाज व टीवीएस शोरूम जय गुरु, अखाड़ाघाट रोड स्थित कृष्णा होंडा व नॉर्थ बिहार एग्रो एजेंसी, जीरोमाइल स्थित राधा हरि, माड़ीपुर रोड स्थित बुलेट शोरूम गौतम मोटर्स आदि सभी शोरूम के बाहर यही स्थिति थी.
गुरुवार को ही बिक चुके थे बीएस थ्री मॉडल के वाहन % बीएस थ्री मॉडल के लगभग सभी वाहन गुरुवार को ही बिक चुके थे. शुक्रवार की सुबह जब लोगों ने अखबारों से बीएस थ्री मॉडल के वाहनों पर 10 से 30 हजार की छूट की जानकारी मिली, तो सुबह-सुबह सभी शोरूम की ओर चल दिये. लेकिन सभी शोरूम में ये वाहन पहले ही बिक चुके थे, गिने-चुने एक दो शोरूम में ही कुछ वाहन बचे हुए थे. ग्राहक इस बात को समझने को तैयार नहीं थे कि यह मॉडल अब बंद हो चुका है. ग्राहकों का एक ही सवाल था कि छूट वाले वाहन और हैं या नहीं. इसे देखते हुए मजबूरन शोरूम बंद करना पड़ा.
एक अप्रैल से नहीं होगा रजिस्ट्रेशन
एक अप्रैल से बीएस-थ्री मॉडल के वाहनों का निबंधन नहीं होगा. ऐसे बीएस-थ्री मॉडल के वाहन जिनका पैसा 31 मार्च के तिथि में जमा होगा, उसका रजिस्ट्रेशन परिवहन विभाग में एक अप्रैल को भी होगा. लेकिन 31 मार्च के बाद बीएस-थ्री मॉडल के कटे चालान (इन्व्यास) का निबंधन नहीं होगा. एमवीआइ संजय कुमार टाइगर ने बताया कि इस संबंध में विभाग को निर्देश मिल चुका है. जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि एक अप्रैल से केवल बीएस-फोर मॉडल का ही रजिस्ट्रेशन होगा.
क्या है बीएस-थ्री व फोर मॉडल
केंद्र सरकार ने बीएस-थ्री मॉडल के वाहन के बिक्री व निबंधन पर एक अप्रैल से रोक लगा दी है. एमवीआइ ने बताया कि बीएस-फोर मॉडल नयी टेक्नॉलोजी है जिसके इंजन से बहुत हद तक प्रदूषण नियंत्रण होगा. वहीं इस मॉडल के वाहन में ऑटोमेटिक लाइट सेंसर लगा है. इससे सड़क दुर्घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगेगा. एक अप्रैल से बीएस थ्री मॉडल के वाहन की बिक्री नहीं होगी. वहीं जो बीएस थ्री मॉडल के वाहन सड़कों पर दौड़ रहे है उनका री रजिस्ट्रेशन नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें