महापर्व के दूसरे दिन शनिवार को छठ व्रती दिन भर उपवास रखेंगे़ सूर्यास्त होने पर खरना करेंगे. इस दौरान भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की जायेगी़ इसके बाद से करीब 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जायेगा. दो को अस्ताचलगामी सूर्य व तीन को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा़ इसी के साथ छठ महापर्व का समापन हो जायेगा़.
Advertisement
खरना आज: व्रती रखेंगी दिनभर उपवास, नहाय-खाय के साथ चैती छठ महापर्व शुरू
धनबाद. शुक्रवार को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ प्रारंभ हो गया. व्रतियों ने सुबह स्नान-ध्यान कर छठी मइया के चरण गहे और व्रत को पूरा करने का संकल्प लिया. नेम से अरवा चावल का भात, चना का दाल और कद्दू की सब्जी बनाकर सूर्य देवता को अर्पित करने के बाद प्रसाद ग्रहण […]
धनबाद. शुक्रवार को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ प्रारंभ हो गया. व्रतियों ने सुबह स्नान-ध्यान कर छठी मइया के चरण गहे और व्रत को पूरा करने का संकल्प लिया. नेम से अरवा चावल का भात, चना का दाल और कद्दू की सब्जी बनाकर सूर्य देवता को अर्पित करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया. छठ पूजा को लेकर व्रतियों में उत्साह है. वहीं पर्व को लेकर सूप-डलिया का बाजार सज गया है. व्रतियों के घर में बजनेवाले छठी मइया के गीत श्रद्धालुओं में उत्साह जगा रहे हैं. शनिवार को खरना है.
सूप-दउरा का सजा बाजार : इधर, चैती छठ को लेकर सूप-दउरा का बाजार सज चुका है. बाजार में भीड़ जुट रही है. बांस और पीतल के सूप भी बिक रहे है़ बांस के सूप की कीमत 45-60 और पीतल के सूप की कीमत 250-350 रुपये तक है़ टोकरी, दउरा और पंखा भी बिक रहा है़ वहीं गुड़, चावल, गेहूं सहित अन्य सामान की खरीदारी भी हो रही है़
पूजा सामग्री की कीमत
सूप : 45-60
खांचा: 145-180
टोकरी : 245-280
पंखा : 20-25
अरता पात : 05-10
जाफर- 05-10
धूप : 20
अखरोट : 10
ढ़कनी- 5-10
दीया : 01-02
नारियल : 20-25
कीमत प्रति किलो (रुपये में)
चना दाल : 85
गेहूं : 28-34
अरबा चावल : 25-28
गुड़ : 40
कीमत प्रति 100 ग्राम (रुपये में)
गड़ी : 24 किशमिश : 24
मखाना: 40 काजू : 90
छोटी इलाइची : 140
बड़ी इलाइची: 200
लौंग : 100
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement