10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीटीओ सहित तीन लोग गिरफ्तार

किशनगंज : चोरी जैसे शर्मनाक व घिनौने मामले के आरोप में किशनगंज बीएसएनएल में पदस्थापित जेटीओ अरविंद कुमार सहित तीन लोगों को किशनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ इस संबंध में एसडीपीओ कामिनी बाला ने शुक्रवार को सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद बताया कि विगत 26 मार्च को एमजीएम मेडिकल कॉलेज स्थित […]

किशनगंज : चोरी जैसे शर्मनाक व घिनौने मामले के आरोप में किशनगंज बीएसएनएल में पदस्थापित जेटीओ अरविंद कुमार सहित तीन लोगों को किशनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ इस संबंध में एसडीपीओ कामिनी बाला ने शुक्रवार को सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद बताया कि विगत 26 मार्च को एमजीएम मेडिकल कॉलेज स्थित बीएसएनएल टावर से 400 एमएच की 24 बैटरी की चोरी हुई थी़, जिसका मूल्य एक लाख 25 हजार रुपये बताया गया है़
इस चोरी के मामले को लेकर 29 मार्च को बीएसएनएल के कनीय दूर संचार अभियंता संजीत कुमार ने किशनगंज थाने में कांड संख्या 154/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज मामले का अनुसंधान करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनवर आलम नाम के आरोपित को गिरफ्तार किया़ अनवर से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला दूध की तरह साफ हो गया़ टावर से बैटरी चोरी का मास्टर माइंड जेटीओ रविंद्र कुमार एवं बीएसएनएल में चालक के रूप में कार्यरत शमशुल, अनवर आलम के सहयोग से बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देता था़ बैटरी ठिकाने लगाने का जिम्मा शमशुल का था़
एसडीपीओ ने बताया कि टावर में लगी बैटरी को कोई सामान्य चोर जिसे तकनीक का ज्ञान नहीं हो वह चोरी नहीं कर सकता है़ पुलिस को शुरुआत से ही शक था कि इन चोरी के मामले में बीएसएनएल के अंदर के किसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है़ लेकिन चोरी के मामले में जेटीओ की संलिप्तता ने सबको चौंका दिया है़ आरोपित जेटीओ रविंद्र कुमार नालंदा जिला अंतर्गत दीप नगर का निवासी है़ वर्ष 2010 में बीएसएनएल में उसकी नियुक्ति हुई थी और तब से वह किशनगंज में ही पदस्थापित है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें