Advertisement
चाइल्ड लाइन ने एक वर्ष में जरूरतमंद 659 बच्चों को पहुंचायी सहायता
कटिहार : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, चाइल्ड लाइन फाउंडेशन के द्वारा केंद्रीयकृत स्तर पर संचालित चाइल्ड लाइन कटिहार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में जरूरतमंद 659 बच्चों को सेवा दी. चाइल्ड लाइन कटिहार की निदेशक सह बाल महिला कल्याण सचिव अनिता कुमारी व जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी ने […]
कटिहार : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, चाइल्ड लाइन फाउंडेशन के द्वारा केंद्रीयकृत स्तर पर संचालित चाइल्ड लाइन कटिहार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में जरूरतमंद 659 बच्चों को सेवा दी. चाइल्ड लाइन कटिहार की निदेशक सह बाल महिला कल्याण सचिव अनिता कुमारी व जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से पत्रकारों के साथ अपनी रिपोर्ट साझा करते हुए कहा कि मुसीबत में फंसे बच्चों के लिए उपलब्ध संसाधन के आधार पर चाइल्ड लाइन द्वारा सहायता पहुंचायी जाती है. चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 की स्थापना कटिहार में वर्ष 2013 में हुई थी.
बाल शोषण को रोकना एवं बाल अधिकार संरक्षण के लिए चाइल्ड लाइन सरकारी व गैर सरकारी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालय, पंचायती राज संस्थान, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, आंगनबाड़ी केंद्र, थाना, आदि के सहयोग से जरूरतमंद व मुसीबत में फंसे बच्चों को तत्काल सेवा पहुंचायी जाती है. चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक अरूण कुमार झा ने बताया कि चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 24 घंटे कार्य करती है. यह चाइल्ड लाइन सलाहकार परिसर व जिला बाल संरक्षण इकाई के देखरेख में काम करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement