22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रात 8:15 बजे रांची आयेंगे राष्ट्रपति, कल हज हाउस व रवीन्द्र भवन का करेंगे शिलान्यास

रांची: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक अप्रैल रात 8.15 बजे रांची पहुंचेंगे. वे एयरफोर्स के विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, मेयर आशा लकड़ा, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, डीजीपी डीके पांडेय, डीसी रांची मनोज कुमार व एसएसपी कुलदीप द्विवेदी उनका स्वागत करेंगे. रात 8.25 बजे राष्ट्रपति […]

रांची: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक अप्रैल रात 8.15 बजे रांची पहुंचेंगे. वे एयरफोर्स के विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, मेयर आशा लकड़ा, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, डीजीपी डीके पांडेय, डीसी रांची मनोज कुमार व एसएसपी कुलदीप द्विवेदी उनका स्वागत करेंगे.

रात 8.25 बजे राष्ट्रपति एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना होंगे. वे 8.40 बजे राजभवन पहुंचेंगे. दो अप्रैल सुबह 9.45 बजे कचहरी स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. इस दौरान रवींद्र भवन का शिलान्यास करेंगे. उसी वक्त हज हाउस का ऑनलाइन शिलान्यास भी करेंगे. इसके बाद सुबह 10.30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 11 बजे देवघर के लिए रवाना होंगे. देवघर में राष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, श्रम मंत्री राजपालिवार, आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्रा, डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयलक्ष्मी करेंगी. दो अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में मंच पर जो लोग बैठेंगे उनकी सूची जारी कर दी गयी है. इनमें पहली पंक्ति में राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, मेयर आशा लकड़ा, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार व विकास आयुक्त अमित खरे होंगे. वहीं मंच पर दूसरी पंक्ति में राज्यपाल के एडीसी के अलावा राष्ट्रपति के एडीसी, पीएसओ व राष्ट्रपति के निजी सचिव होंगे.

राष्ट्रपति कल करेंगे डॉन बॉस्को के प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का उदघाटन

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दो अप्रैल को डॉन बॉस्को, कोकर के प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का देवघर से ऑनलाइन उदघाटन करेंगे़ इस मौके पर रांची स्थित डॉन बॉस्को केंद्र में रांची के सांसद रामटहल चौधरी बतौर विशिष्ट अतिथि व कांके के विधायक जीतू चरण राम बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहेंगे़ यह जानकारी डॉन बॉस्को टेक के तौकीर अहमद ने दी है़ उन्होंने बताया कि यह पूरे राज्य का पहला प्रधानमंत्री कौशल केंद्र होगा.

रवींद्र भवन में बनेगा स्टील ट्री

राज्य सरकार शहर की हृदय स्थली में अवस्थित टाउन हॉल की जगह रवींद्र भवन का निर्माण करायेगी. रवींद्र भवन के निर्माण पर 155.52 करोड़ रुपये खर्च होंगे. रवींद्र भवन के निर्माण का कार्य रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है. 24 माह में निर्माण कार्य पूरा किया जाना है. पुराने टाउन हॉल को तोड़ कर एक लाख 24 हजार 190 वर्गमीटर के क्षेत्रफल में रवींद्र भवन बनेगा. यह जी प्लस थ्री भवन होगा, जिसमें 1500 सीट का एक मल्टीपरपस हॉल होगा. 1500 की क्षमता का एक ऑडिटोरियम होगा. 50-50 सीटों की क्षमता वाले चार-चार मीटिंग हॉल भी होंगे. 20 गेस्ट रूम बनाये जायेंगे. इसके अलावा लैंडस्केप प्लाजा व कियोस्क भी बनेंगे. यहां मल्टी लेवल पार्किंग हाेगी, जहां 500 बड़े व छोटे वाहन एक साथ खड़े किये जायेंगे.

हज हाउस में होगी तमाम सुविधाएं

हज हाउस का निर्माण भी जी प्लस नाइन होगा. हज हाउस का क्षेत्रफल 11523 वर्गमीटर का होगा. जिसमें 2044.50 वर्ग मीटर के दो बेसमेंट होंगे. ग्राउंड फ्लोर 1190 वर्गमीटर का होगा. पहला तल्ला 784 वर्ग मीटर, दूसरा तल्ला 1219 वर्ग मीटर तथा तीसरा से नौंवा तल्ला तक 1190 वर्ग मीटर का होगा. हज हाउस का निर्माण 55.12 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. जिसमें करीब 1500 लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी. एक हॉल होगा, जिसमें 1500 लोग एक साथ प्रार्थना कर सकते हैं. एक भोजन कक्ष होगा. एक वीजा हेल्प डेस्क होगा. यहां डबल बेसमेंट पार्किंग की सुविधा भी होगी. जहां 70 चार पहिया व 60 दोपहिया वाहन को रखा जा सकता है.

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मॉक ड्रिल

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं. उनके रांची आगमन को लेकर शुक्रवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल का नेतृत्व सीटी एसपी किशोर कौशल व ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंंह ने किया. मॉक ड्रिल के दौरान राष्ट्रपति का कारकेट भी एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक गया. मॉक ड्रिल में एक दर्जन वाहन शामिल थे. राष्ट्रपति शनिवार रात आठ बजे दिल्ली से रांची आयेेंगे. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सीधे राजभवन के लिए रवाना होंगे.
राष्ट्रपति मिनट टू मिनट
दिनांक 1.4.17
रात्रि 8.15 बजे: रांची एयरपोर्ट में अागमन
रात्रि 8.25 बजे : एयरपोर्ट से प्रस्थान
रात्रि 8.40 बजे : राजभवन आगमन, डिनर व रात्रि विश्राम
दिनांक 2.4.17
सुबह 9.30 बजे : राजभवन से प्रस्थान
9.45 बजे -10.30 बजे : टाउन हॉल कैंपस कचहरी रोड में रवींद्र भवन व हज हाउस का शिलान्यास
10.30 बजे : टाउन हॉल कैंपस से प्रस्थान
11.00 बजे : रांची एयरपोर्ट से प्रस्थान12.10 बजे : देवघर आगमन
12-12.30 बजे: बाबा बैद्यनाथ मंदिर का दर्शन
12.45-1.45 बजे : देवघर कॉलेज मैदान में 44 लंबे देवघर-बासुकीनाथ सोलर स्ट्रीट लाइट परियोजना का उदघाटन,सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का शिलान्यास, इएसआइ अस्पताल का शिलान्यास, मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का उदघाटन
1.45 बजे : देवघर कॉलेज मैदान से प्रस्थान
1.55 बजे : देवघर सर्किट हाउस आगमन, लंच
3.00 बजे : देवघर सर्किट हाउस से प्रस्थान
3.15 बजे : हेलीपैड आगमन
3.25 बजे : देवघर से कहलगांव के लिए प्रस्थान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें