यह सेवा इंटरनेट से जुड़े शहरी क्षेत्र और बगैर इंटरनेट सुविधाओं के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सेतु का काम करेगी. ग्रामीण क्षेत्र के युवक भी अब नौकरी से संबंधित निबंधन अपने इलाके के डाकघरों में करा पायेंगे. जिन युवाओं का निबंधन पोर्टल पर हो चुका है, वे इसे अपडेट भी करा सकते हैं. निबंधन करानेवालों को डाटा प्रोफाइल का प्रिंट भी दिया जायेगा. इसके लिए बेरोजगारों को नाम मात्र का शुल्क चुकाना होगा.
Advertisement
मौका: बेरोजगारों के लिए अवसर, डाकघरों में नौकरी के लिए निबंधन आज से
रांची: देश भर के डाकघरों को ‘रोजगार पंजीकरण केंद्र’ के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके तहत झारखंड के सभी प्रमुख डाकघरों में एक अप्रैल से बेरोजगारों को नौकरी के लिए निबंधन की सुविधा मिलने लगेगी. इसके लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और भारतीय डाक विभाग के बीच द्विपक्षीय समझौता भी हुआ है. […]
रांची: देश भर के डाकघरों को ‘रोजगार पंजीकरण केंद्र’ के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके तहत झारखंड के सभी प्रमुख डाकघरों में एक अप्रैल से बेरोजगारों को नौकरी के लिए निबंधन की सुविधा मिलने लगेगी. इसके लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और भारतीय डाक विभाग के बीच द्विपक्षीय समझौता भी हुआ है.
बेरोजगारों की सहूलियत के लिए डाकघरों को केंद्र सरकार के ‘नेशनल कैरियर सर्विस’ पोर्टल से जोड़ा गया है. डाकघरों में नेशनल कैरियर सर्विस के पोर्टल www.ncs.gov.in पर जाकर बेरोजगार युवक अपना पंजीकरण करा सकेंगे. इस पोर्टल पर पहले से 52 सेक्टरों के 3000 से अधिक नौकरी संबंधी डाटाबेस उपलब्ध हैं.
डाकघरों में मिलने
वाली सुविधाएंकार्य का नाम तय शुल्क
नये जॉब का निबंधन 15 रुपये
प्रोफाइल अपडेट करने 5 रुपये
आवेदन पत्र का प्रिंट आउट 10 रुपये प्रति कॉपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement