12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष प्रतिपदा का भारतीय संस्कृति में बड़ा महत्व है : कमलाकांत पाठक

वर्ष प्रतिपदा को लेकर आरएसएस का पथ संचलन कार्यक्रम गढ़वा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिला मुख्यालय में पथ संचलन किया गया़ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पथ संचलन की शुरुआत स्थानीय राजकीय कन्या मवि के मैदान में भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण एवं ध्वज प्रणाम से […]

वर्ष प्रतिपदा को लेकर आरएसएस का पथ संचलन कार्यक्रम
गढ़वा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिला मुख्यालय में पथ संचलन किया गया़ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पथ संचलन की शुरुआत स्थानीय राजकीय कन्या मवि के मैदान में भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण एवं ध्वज प्रणाम से हुआ़ अपराह्न चार बजे मवि के मैदान से सुसज्जित रूप से शहर के मुख्य पथ पर निकाला गया.
पथ संचलन काफी आकर्षक लग रहा था़ पंथ संचलन मुख्य पथ होते हुए मझिआंव मोड़ तक गया, जहां से इंदिरा गांधी रोड होते हुए अंदर बाजार से दानरो नदी बाईपास होते हुए रंका मोड़ पर आकर पुन: मुख्य पथ से होकर कन्या मवि में वापस हुआ़ पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवक अपने गणवेश में जयघोष एवं ड्रम के वादन के साथ चल रहे थे़ इसमें सबसे आगे भारत माता की तसवीर से सजी गाड़ी के साथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ग करनेवाले स्वयंसेवक थे, उसके पीछे ध्वज एवं डंडा लेकर स्वयंसेवक चल रहे थे़ जबकि सबसे पीछे सरस्वती विद्या मंदिर नगरऊंटारी के बाल स्वयंसेवक ड्रम बजाते एवं समय-समय पर बिगुल बजाते चल रहे थे़ स्वयंसेवकों के सुसज्जित व आकर्षक पथ संचलन को देखने के लिए सड़क के दोनों किनारे काफी संख्या में लोग खड़े थे़
इस दौरान कई स्थानों पर स्वयंसेवकों के ऊपर पुष्पवृष्टि भी की गयी़ पथ संचलन के समापन के पश्चात कन्या मवि के मैदान में वर्ष प्रतिपदा को लेकर बौद्धिक का आयोजन हुआ़ इस अवसर पर जोखू जायसवाल की अध्यक्षता में मुख्य वक्ता के रूप में पलामू विभाग प्रचार प्रमुख कमलाकांत पाठक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संघ चालक विद्यासागर उपस्थित थे़ उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कमलाकांत पाठक ने कहा कि वर्ष प्रतिपदा का पूरे भारत के लिये काफी महत्व है़ इसी दिन राजा विक्रमादित्य ने हूणों पर विजय प्राप्त की थी़ इसके बाद से विक्रम संवत की शुरुआत हुई. साथ ही इसी दिन संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगवार का जन्म हुआ था़ इसके अलावा आर्यावर्त एवं यहां के हिंदुओं के लिए वर्ष प्रतिपदा काफी महत्व है़
उन्होंने कहा कि संघ शुरू से इसे उत्सव के रूप में मनाता रहा है़ इस मौके पर राज्य के बौद्धिक प्रशिक्षण प्रमुख ज्वाला तिवारी, जिला कार्यवाह राजीव कुमार सिंह, जिला प्रचारक सत्यप्रकाश, जिला प्रचार प्रमुख सतीश मिश्र, नगर कार्यवाह प्रविंद कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, भाजपा के वरीय नेता ओमप्रकाश तिवारी, विनय कुमार चौबे, ब्रजेश उपाध्याय, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, रामसरीख चंद्रा, संजय यादव, प्रदीप चौबे, विवेकानंद तिवारी, विकास स्वदेशी, राकेश पाठक, आशीष वैद्य, अनिल सोनी, आकाश यादव, रितेश चौबे सहित काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें