10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग जिला गठन का सीएमसी ने किया स्वागत

आसनसोल : कोलियरी मजदूर कांग्रेस (एचएमएस) की बैठक शुक्रवार को यूनियन कार्यालय में महासचिव शिवकांत पांडेय की अध्यक्षता में हुयी. इसमें बर्दवान जिले का पुनर्गठन कर नये जिले के गठन पर खुशी जतायी गयी. इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई दी गयी. महासचिव श्री पांडेय ने कहा कि कई दशकों से अलग जिले की […]

आसनसोल : कोलियरी मजदूर कांग्रेस (एचएमएस) की बैठक शुक्रवार को यूनियन कार्यालय में महासचिव शिवकांत पांडेय की अध्यक्षता में हुयी. इसमें बर्दवान जिले का पुनर्गठन कर नये जिले के गठन पर खुशी जतायी गयी. इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई दी गयी.
महासचिव श्री पांडेय ने कहा कि कई दशकों से अलग जिले की मांग हो रही थी. लेकिन इस जनभावना की अवहेलना हो रही थी. तृणमूल की राज्य सरकार की नेत्री सह मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी ने इसे अंगीभूत किया तथा बर्दवान जिले का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया. बर्दवान जिले का आकार काफी बड़ा था. जिला छोटा होने से विकास कार्यो में काफी तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि आसनसोल तथा दुर्गापुर के निवासियों में काफी उत्साह है.
उन्होंने किसी सरकारी कार्य से बर्दवान जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि आगामी सात अप्रैल को मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया जायेगा. बैठक में संयुक्त महासचिव प्रफुल्ल चटर्जी, उपाध्यक्ष नागेश्वर मोदी, पीसी पांडेय, प्रशांत मिश्र, सोहराब अली, सांगठनिक सचिव राजेश राय, मोहम्मद मुख्तार, शेख जहीर इलियास, राम राय सिंह, प्रमोद साव, चंदेल किशोर तिवारी, राजकुमार सिंह, अब्दुल जब्बार, रामहरख हरिजन, जयंत मित्र, चक्रधर सिंह चंचल, अलीमुद्दीन अंसारी, रामदेव नोनिया, महेश शेखर तथा रामजी मंडल आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें