Advertisement
लड़कियों को परिजनों को सौंपा गया
लोहरदगा : जिला बाल कल्याण समिति ने दो लापता लड़कियों के मिल जाने के बाद उसके परिजनों का सौंप दिया सेन्हा थाना के चितरी गांव निवासी नरेश उरांव की पुत्री (17 वर्ष) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और तीन महीने से लापता थी. वह भटक कर भोपाल चली गयी थी. बच्ची की मानसिक हालत […]
लोहरदगा : जिला बाल कल्याण समिति ने दो लापता लड़कियों के मिल जाने के बाद उसके परिजनों का सौंप दिया सेन्हा थाना के चितरी गांव निवासी नरेश उरांव की पुत्री (17 वर्ष) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और तीन महीने से लापता थी. वह भटक कर भोपाल चली गयी थी. बच्ची की मानसिक हालत अभी बिल्कुल ठीक है.
सेन्हा थाना की मदद से बच्ची को लोहरदगा वापस लाया गया एवं सीडब्ल्यूसी के सदस्यों द्वारा बच्ची को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं बाल कल्याण समिति द्वारा सेन्हा थाना क्षेत्र के अलौदी गांव निवासी दशरथ उरांव की पुत्री देवंती उराव (17 वर्ष) को उसके परिवार वालों को सौंपा. वह दो माह से लापता थी. मानसिक रूप से बीमार देवंती दो माह पूर्व भटक कर महाराष्ट्र के अमरावती चली गयी थी. महाराष्ट्र पुलिस ने बालिका को लोहरदगा के बाल कल्याण समिति को सौंपा. परिजनों को बच्चे सौंपने के मौके पर सीडब्ल्यूसी के राजुकुमार वर्मा, मनोरमा मिंज, अमर नाथ सिंह व सेन्हा थाना के अमीन कुमार बेसरा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement