19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारो नदी सूखी, तोरपा में पानी की किल्लत

जलापूर्ति के लिए बने इंटेक वेल में पानी पहुंचाने के लिए नदी में ट्रेंच खोद कर बनाया जा रहा है चैनल तोरपा : कारो नदी के सूख जाने से तोरपा व आसपास के टोलों में पानी की किल्लत हो गयी है. लोग परेशान हैं. तोरपा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना अंंतर्गत जलमीनार बनाकर पानी की आपूर्ति […]

जलापूर्ति के लिए बने इंटेक वेल में पानी पहुंचाने के लिए नदी में ट्रेंच खोद कर बनाया जा रहा है चैनल
तोरपा : कारो नदी के सूख जाने से तोरपा व आसपास के टोलों में पानी की किल्लत हो गयी है. लोग परेशान हैं. तोरपा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना अंंतर्गत जलमीनार बनाकर पानी की आपूर्ति की जाती है. इसके लिए कारो नदी के पास इंटेक वेल बनाया गया है. नदी सूख जाने से इसमें पानी नहीं भर पा रहा है, जिससे जलापूर्ति बाधित हो रही है.
ट्रेंच खोदा जा रहा है : इंटेक वेल में पानी पहुंचाने के लिए नदी के बीच ट्रेंच खोद कर चैनल बनाया जा रहा है. शुक्रवार को सहायक अभियंता शिवकुमार दिनकर, कनीय अभियंता, जिला 20 सूत्री समिति के सदस्य संतोष जायसवाल, भाजपा नेता कृष्णा भगत ने कारो नदी पर खोदे जा रहे ट्रेंच को देखा. सहायक अभियंता ने कहा कि ट्रेंच बनाने से पानी का स्रोत इंटेक वेल तक पहुंचेगा, जिससे वेल में पानी जमा होगा. जिसकी आपूर्ति की जायेगी. यदि फिर भी पानी नहीं मिल पाया, तो टैंकर से घर-घर पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जायेगी.
सड़क निर्माण में हजारों
लीटर पानी का उपयोग : इधर, खूंटी-कोलेबिरा सड़क निर्माण का काम करा रहे शिवालयाकंस्ट्रक्शन द्वारा प्रतिदिन कारो नदी से हजारों लीटर पानी ले जाकर उपयोग किया जा रहा है. जिला 20 सूत्री समिति के सदस्य संतोष जायसवाल नेइसकी सूचना कार्यपालक अभियंता को देकर सड़क निर्माण के लिए किसी दूसरी जगह से पानी ले जाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ लोगों को पीने व दैनिक उपयोग के लिए पानी नहीं मिल रहा है, वहीं सड़क बनाने के लिए हजारों लीटर पानी यहां से ले जाया जा रहा है. यह गलत है. सड़क बनाने के लिए दूसरी नदियों का पानी भी उपयोग में लाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें